Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantara Chapter 1 Trailer: बज गया बिगुल! इस दिन आएगा 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर, मेकर्स ने किया एलान

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:12 PM (IST)

    Kantara Chapter 1 Trailer होम्बले फिल्म्स ने आखिरकार कंतारा चैप्टर 1 के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और स्टारर यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और अब इसके ट्रेलर ने और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

    Hero Image
    कांतारा चैप्टर 1 के ट्रेलर की रिलीज डेट आउट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड कंतारा अ लीजेंड: चैप्टर 1 साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है। यह फिल्म 2022 में आई ब्लॉकस्टर कांतारा की प्रीक्वल है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी धुआंधार कमाई की थी। इस फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है इसमें लीड रोल भी ऋषभ ने ही निभाया है। यह फिल्म इसी अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक मेकर्स ने कुछ पोस्टर के अलावा सबकुछ सीक्रेट रखा था, किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं किया था। लेकिन रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं और उन्होंने आखिरकार वह अपडेट जारी कर दिया है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसका ट्रेलर आखिरकार रिलीज होने जा रहा है पढ़ें कब और किस टाइम रिलीज होगा कांतारा का ट्रेलर।

    यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 के सेट पर एक और अनहोनी, पलटी Rishab Shetty की नाव, भूत-प्रेत पर फिल्म बनाना पड़ रहा भारी

    इस दिन रिलीज होगा कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर

    मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए कांतारा चैप्टर 1 के ट्रेलर की रिलीज डेट और टाइम का खुलासा कर दिया है। एक पोस्टर रिलीज करते हुए शुक्रवार को होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'कंतारा चैप्टर1 की दुनिया की एक झलक पाएं और एक लीजेंड के उदय को देखें। कंतारा चैप्टर1 का ट्रेलर 22 सितंबर को दोपहर 12:45 बजे'।

    यह प्रीक्वल कदंब राजवंश के दौरान कादुबेट्टू शिव की उत्पत्ति का पता लगाता है। कांतारा की शुरुआत एक छोटी कन्नड़ फिल्म के रूप में हुई थी, लेकिन रिलीज के बाद यह देश-दुनिया में छा गई। लगभग 16 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने कई भाषाओं में डब संस्करणों के साथ दुनिया भर में 415 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। फिल्म की सफलता ने ऋषभ शेट्टी को घर-घर में जाना-पहचाना नाम बना दिया और होम्बले फिल्म्स को दुनियाभर में पहचान दिलाई।

    कंतारा ए लीजेंड: चैप्टर 1 के साथ मेकर्स और भी ऊंचे लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। निर्माता विजय किरागंदूर ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि यह उनकी अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। कंतारा ए लीजेंड: चैप्टर 1 अक्तूबर 2 को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 से गुलशन देवैया का फर्स्ट लुक आउट, ऋषभ शेट्टी को देंगे टक्कर?