Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rimi Sen ने 'धूम', 'हंगामा' और 'फिर हेरा फेरी' में खुद की भूमिका को बताया 'फर्नीचर', कहा, 'कुछ नहीं हुआ हासिल'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 09 Apr 2021 06:08 PM (IST)

    रिमी सेन ने कहा कि उनकी गलती यह है कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने से पहले उन्होंने थोड़ा और प्रयास करना चाहिए थाl वह कहती है जब मैं अपनी फिल्मों की 10 वर्षों के इतिहास को देखती हूं तो मुझे समझ में आता है कि मैंने कुछ भी नहीं पाया हैl

    Hero Image
    रिमी सेन ने धूम, फिर हेरा-फेरी' हंगामा, गोलमाल फन अनलिमिटेड जैसी फिल्मों में काम किया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री रिमी सेन इन दिनों सुर्खियों में हैl उन्होंने अब कहा है कि उनकी 'धूम', 'फिर हेरा फेरी', 'हंगामा' और 'गोलमाल फन-अनलिमिटेड' जैसी फ़िल्मों में उनकी भूमिका मात्र फर्नीचर की थीl अभिनेत्री रिमी सेन ने कहा कि अगर वह कुछ और वर्ष संघर्ष करती तो फिल्म इंडस्ट्री में सफल हो जातीl रिमी सेन ने कई फिल्मों में काम किया थाl हालांकि बाद में वह कम फिल्मों में नजर आने लगीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनकी कुछ बड़ी फिल्मों में वह मात्र 'फर्नीचर' के तौर पर नजर आई थी और वह फिल्मों में काम मात्र पैसों के लिए कर रही थीl रिमी सेन ने कहा, 'उस समय मैं मैच्योर नहीं थीl मैं जवान थीl आक्रामक थीl मुझे बहुत काम मिल रहा था और मैं काम करते जा रही थीl मैं सिर्फ पैसों के लिए काम कर रही थीl' रिमी सेन ने ये बातें इंडियन एक्सप्रेस को बताई हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Rimi Sen (@subhamitra03)

    रिमी सेन ने आगे कहा, 'मैंने धूम, फिर हेरा-फेरी' हंगामा, गोलमाल फन अनलिमिटेड जैसी फिल्मों में काम किया और इन फिल्मों में मेरी भूमिका मात्र फर्नीचर के समान थीl उस समय फिल्म इंडस्ट्री पुरुष प्रधान थी और आज कंटेंट असली हीरो हैl तब हीरो ही फिल्म का असली हीरो हुआ करता था लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सब कुछ बदल दिया हैl' रिमी सेन ने आगे कहा, 'फिल्म निर्माता निडर हो गए हैं क्योंकि अब उन्हें 100 करोड़ की बॉक्स ऑफिस क्लेकशन का बोझ नहीं हैl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Rimi Sen (@subhamitra03)

    रिमी सेन ने कहा कि उनकी गलती यह है कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने से पहले उन्होंने थोड़ा और प्रयास करना चाहिए थाl वह कहती है, 'जब मैं अपनी फिल्मों की 10 वर्षों के इतिहास को देखती हूं तो मुझे समझ में आता है कि मैंने क्या पाया, कुछ भी नहींl' रिमी सेन 2011 में आई फिल्म शागिर्द में नजर आई थीl इसके अलावा वह बिग बॉस 9 में भी नजर आई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner