Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant -Radhika के प्री-वेडिंग फंक्शन से Rihanna की अनदेखी तस्वीर वायरल, भारतीय गहनों में लगी 'क्वीन'

    Anant Ambani और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन की धूम तीन दिन तक चली। बॉलीवुड से लेकर अलग-अलग फील्ड के लोगों ने इस ग्रैंड इवेंट को अटेंड किया। अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड सिंगर Rihanna ने खूब सुर्खियां बटोरी। अब हाल ही में प्री-वेडिंग फंक्शन से रिहाना की कई और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें इंडियन गहनों में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 05 Mar 2024 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    इंडियन ज्वैलरी में हॉलीवुड सिंगर रिहाना का दिखा बेहद खूबसूरत अंदाज / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट का गुजरात के जामनगर में चला तीन दिन का प्री-वेडिंग फंक्शन किसी फेस्टिवल से कम नहीं था। ये ग्रैंड इवेंट तो खत्म हो चुका है, लेकिन इस इवेंट से कई अनदेखी वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस इवेंट में बॉलीवुड ने जहां ग्लैमर का तड़का लगाया, तो वहीं क्रिकेट की दुनिया और हॉलीवुड स्टार्स ने भी अपना जलवा दिखाया। राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड सिंगर रिहाना (Rihanna) काफी चर्चा में रहीं, जिन्होंने अंबानी परिवार के इवेंट में पहली बार इंडिया में परफॉर्म किया।

    अंबानी परिवार के इस फंक्शन से रिहाना के शानदार परफॉर्मेंस की कई वीडियोज वायरल हुई थीं। अब हाल ही में इस इवेंट से रिहाना की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।

    इंडियन ज्वैलरी में क्वीन लगीं Rihanna

    Rihanna ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहले दिन परफॉर्म किया था। अपनी परफॉर्मेंस के बाद जैसे ही वह निकलीं उनकी कई वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हुईं। अब हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग फंक्शन से रिहाना की दो अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं। पहली फोटो को पॉप कल्चर बेस्ड पेज डाइट सब्य ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre-Wedding: इस वजह से परफॉर्मेंस के तुरंत बाद अमेरिका के लिए रवाना हुईं थीं Rihanna

    इस फोटो में रिहाना ग्रीन और पिंक रंग के आउटफिट में नजर आईं। अपने इस खूबसूरत आउटफिट के साथ उन्होंने गले में इंडियन गहने पहने हुए हैं।

    इसके अलावा रिहाना के फैन क्लब ने सिंगर की एक और क्लोजअप फोटो शेयर की है, जिसमें रिहाना ने पालकी नेकलेस पहना है, जिसमें डायमंड जड़ा हुआ है। इसके साथ उन्होंने डायमंड और रूबी की इयररिंग्स पहनी हुई है, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही हैं।

    सोशल मीडिया यूजर्स ने रिहाना की जमकर की तारीफ

    आपको बता दें कि Rihanna अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए पहली बार इंडिया आई थीं।

    हालांकि, इसके बावजूद वह सिर्फ जाह्नवी से लेकर ओरी और मानुषी छिल्लर जैसे सितारों के साथ एन्जॉय करती हुई नहीं दिखीं, बल्कि उन्होंने पुलिस ऑफिसर से लेकर पैपराजी तक हर किसी के साथ खुशी से तस्वीर खिंचवाई। उनका ये डाउन टू अर्थ नेचर सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आया।

    यह भी पढ़ें: अंबानी की पार्टी में Rihanna को Orry ने दी थी जो ईयररिंग्स उसकी इतनी है कीमत, फोटो शेयर कर दिखाई पूरी झलकजान