Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fukrey 3: 'सालार' की जगह लेगी 'फुकरे 3', शाह रुख खान की 'जवान' के साथ रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर?

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 08:04 PM (IST)

    Fukrey 3 Release Date मशहूर कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी फुकरे की तीसरी किस्त का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच फुकरे 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है जो फैंस के चेहरे पर खुशी की बहार ला देगा। मल्टीस्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। आइए जानते फुकरे 3 कब रिलीज होगी।  

    Hero Image
    जानिए कब रिलीज होगी 'फुकरे 3' (Photo Credit-Twitter)

    नई दिल्ली जेएनएन: Fukrey 3 Release Date Announced: फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस तले बनी फिल्म 'फुकरे 3'का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पिछले दो पार्ट में जिस तरह से 'फुकरे' फ्रैंचाइजी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है, वह काबिल ए तारीफ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अब पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और ऋचा चड्ढा स्टारर 'फुकरे 3' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मेकर्स की ओर से इस मूवी की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।

    जानिए कब रिलीज होगी 'फुकरे 3'

    शुक्रवार को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'फुकरे 3' को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है। इस प्रोडक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। ट्विटर पर 'फुकरे 3' के लेटेस्ट पोस्टर शेयर करने के साथ ही मेकर्स ने बताया है-

    ''लेकर आए हैं ताजा खबर, अब नहीं हो रहा सब्र, इस बार होगा एक नया चमत्कार फ्रॉम जमुनापार। आने वाले 28 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।'' इस तरह से 'फुकरे 3' ने सालार की जगह ले ली है।

    दरअसल कुछ खबरें ऐसी चल रही हैं, जिसमें 'सालार' की रिलीज डेट पोस्टपोन होने की जानकारी दी जा रही है। 28 सितंबर को प्रभास स्टारर सालार भी थिएटर में रिलीज होने थी। लेकिन अब शायद ये मुश्किल लग रहा है। हालांकि हम इस मामले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं।

    'जवान' के साथ रिलीज होगा 'फुकरे 3' का ट्रेलर

    रिलीज डेट अनाउंस होने के बाद अब फैंस 'फुकरे 3' के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। लेकिन उनकी ये एक्साइटमेंट अब और बढ़ने वाली है, क्योंकि 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' के साथ 'फुकरे 3' का ट्रेलर भी बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है।

    ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'फुकरे और फुकरे 2' की तरह ये तीसरा पार्ट भी फैंस के दिलों को जीतने में कामयाब रहेगा।