Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 से हुई इस एक्टर की छुट्टी, मल्टीस्टारर फिल्म में अब नहीं करेंगे काम, हाथ में था मुख्य किरदार

    बॉलीवुड की फेमस कॉमेडी फिल्म हाउसफुल पांचवें इंस्टॉलमेंट (हाउसफुल 5) को लेकर कई दिनों से लाइमलाइट में बनी है। फिल्म अनाउंसमेंट के टाइम से ही लोगों की नजरों में बनी हुई। इस मूवी की स्टार कास्ट के लिए कई नाम सामने आए जिसमें से कुछ फाइनल हैं तो कुछ के नाम पर अटकले हैं। इस बीच स्टार कास्ट से एक नाम के बाहर होने की बात सामने आई है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 18 May 2024 11:08 AM (IST)
    Hero Image
    अक्षय कुमार, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन (फाइल फोटो)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Housefull 5: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' के पांचवें इन्स्टॉलमेंट की जब से अनाउंसमेंट हुई, तब से फैंस में इस मूवी को लेकर एक्साइटमेंट बनी है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में एक, दो या तीन नहीं, बलकि कई ज्यादा एक्टर्स हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हाउसफुल 5' में 'वेलकम' फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाने वाले अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) के होने की चर्चा तेज थी। लेकिन अब कुछ ऐसा सुनने में आया है, जो फैंस की एक्साइटमेंट को कम कर सकता है।

    'हाउसफुल 5' से निकला ये एक्टर!

    'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ नाना पाटेकर और अनिल कपूर को भी कास्ट किया गया था। इतने सारे कॉमेडी एक्टर्स के एक ही फिल्म का हिस्सा होने पर फैंस की खुशी दोगुनी हो गई थी। लेकिन अब सुनने में आया है कि अनिल कपूर इस मूवी का पार्ट नहीं होंगे। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से उनका कुछ विवाद हो गया है।

    इस कारण छोड़ी फिल्म

    अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ नाना पाटेकर और अनिल कपूर को भी कास्ट किया गया था। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अनिल कपूर अब फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। पैसों को लेकर साजिद नाडियाडवाला और अनिल कपूर के बीच बात नहीं बनी, जिस वजह से अनिल कपूर ने फिल्म से बाहर होना सही समझा। 

    कहा जा रहा है कि अनिल कपूर ने जितने पैसों की डिमांड की थी, उस पर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला राजी नहीं थे। इस वजह से अनिल ने फिल्म छोड़ दी है। कहा जा रहा है कि अब इस वजह से मेकर्स फिल्म में नाना पाटेकर के किरदार पर दोबारा काम कर रहे हैं। उनके किरदार को फिर से लिखा जा रहा है, क्योंकि फिल्म में उनकी केमिस्ट्री अनिल कपूर के साथ दिखाई जानी थी।

    अर्जुन रामपाल की हो सकती है एंट्री

    चर्चा है कि अनिल कपूर के रोल की जगह अर्जुन रामपाल को कास्ट किया जा सकता है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। 

    यह भी पढ़ें: एक दिन के CM बनकर फिर करप्शन मिटाएंगे अनिल कपूर, इस एक्ट्रेस संग ऐसे आगे बढ़ेगी 'नायक-2 की कहानी