Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत! इलाज के लिए अमेरिका लेकर गए Sunny Deol, एकाएक रोका 'गदर 2' का प्रमोशन

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 06:41 PM (IST)

    Sunny Deol-Dharmendra सनी देओल और धर्मेंद्र की बीते दिनों रिलीज हुई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया। खासकर सनी की गदर 2 को लोगों ने बढ़चढ़ कर प्यार दिया। फिल्म रिलीज के बाद देओल खानदान में भी काफी कुछ बदला नजर आया। इन सबके बीच खबर आई है कि धर्मेंद्री की तबीयत कुछ ठीक नहीं है। उन्हें इलाज के लिए यूएस ले जाया गया है।

    Hero Image
    File Photo of Sunny Deol and Dharmendra

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे सनी देओल ने मूवी रिलीज के बाद भी फिल्म का अपने अंदाज में प्रमोशन किया। 'तारा सिंह' बनकर एक बार फिर वह लोगों के दिलों में जगह बना पाने में कामयाब रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तारा सिंह' ऐसा किरदार है, जो अपने परिवार से बहुत प्यार करता है और उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। सनी देओल ने इस कैरेक्टर को रील लाइफ में प्ले किया। लेकिन रियल लाइफ में भी वह तारा सिंह की तरह अपने परिवार के प्रति समर्पित नजर आते हैं।

    धर्मेंद्र के साथ यूएस गए सनी देओल

    सनी देओल को लेकर एक खबर सामने आई है कि धर्मेंद्र को लेकर वह यूएस गए हुए हैं। इसकी वजह उनके साथ छुट्टियां बिताना नहीं, बल्कि धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट करवाना है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, हेल्थ इश्यू की वजह से सनी, धर्मेंद्र को यूएस ले गए हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ वक्त के लिए गदर 2 के प्रमोशन तक रोक दिए हैं।

    धर्मेंद्र को आई सेहत से जुड़ी परेशानियां

    रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र और सनी देओल करीब 20 दिनों तक वहां रुकेंगे या फिर तब तक जबतक ट्रीटमेंट चले। एक सोर्स के मुताबिक, 87 वर्षीय धर्मेंद्र को सेहत से जुड़ी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। इसलिए सनी देओल उन्होंने ट्रीटमेंट के लिए यूएसए ले गए हैं। हालांकि, चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि यूएस जाने की वजह इलाज के अलावा कुछ और भी हो सकती है। हालांकि, सनी देओल या देओल खानदान के किसी पर्सन ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। 

    बता दें कि धर्मेंद्र देओल को आखिरी बार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था। इस मूवी में शबाना आजमी (Shabana Azmi) के साथ उनके लिप लॉक सीन ने काफी तूल पकड़ी थी। 80 पार की उम्र में भी काम कर रहे धर्मेंद्र की झोली में और भी फिल्में हैं। वहीं सनी देओल की बात करें, तो उन्हें लेकर 'गदर 3' फिल्म की चर्चा तेज है।