Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan से शादी के बाद जया बच्चन संग कैसा था Rekha का रिश्ता, क्यों बुलाती थीं 'दीदीभाई'?

    Amitabh Bachchan और रेखा को लेकर कई सारे किस्से मौजूद हैं जिन पर जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि रेखा और Jaya Bachchan असल जिंदगी में काफी पक्की सहेलियां थीं। इतना नहीं ही नहीं जया और बिग बी की शादी के बाद भी वह इनके करीब थीं। इस मामले पर Rekha ने खुलकर बातचीत की थी।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 22 May 2024 05:28 PM (IST)
    Hero Image
    जया बच्चन संग अपने रिश्ते पर रेखा ने कही थी बड़ी बात (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रेखा, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हिंदी सिनेमा के वो सितारे हैं, जिनको लेकर जितनी बातें की जाए उतनी कम है। अक्सर देखा जाता है कि रेखा और बिग बी को लेकर सुर्खियां काफी गर्म रहती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि असल जिंदगी में रेखा (Rekha) और जया कभी काफी अच्छी दोस्त हुआ करती थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये जानकर आपको झटका जरूर लग रहा होगा, लेकिन ये सौ फीसदी सच है। जिसका खुलासा खुद रेखा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    जया और रेखा थीं पक्की सहेलियां

    90 के दशक में रेखा ने सिमी ग्रेवाल को एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान मिस्टर नटवरलाल एक्ट्रेस से जया बच्चन (Jaya Bachchan) संग रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया था। रेखा ने बताया था- मेरा और जया का रिश्ता काफी अटूट था। मैं उन्हें अपनी बड़ी बहन की तरह मानती थी और आज भी मानती हूं। 

    वह बहुत प्रतिभाशाली हैं और उनका एक अलग क्लास है। मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। हमने साथ में काफी अच्छा वक्त गुजारा। हम दोनों एक साथ एक ही बिल्डिंग में रहा थे। लेकिन मीडिया पाखंड की वजह से कहीं न कहीं हमारी दोस्ती में खटास आ गई। मैंन उनकी आज भी काफी कदर और आदर करती हूं और जब भी मिलती हूं दिल से बात करती हूं। 

    ये भी पढ़ें- Sonakshi Sinha के Heeramandi किरदार को लेकर रेखा ने कह दी थी इतनी बड़ी बात, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

    रेखा जया को इस निकनेम से बुलाती थीं

    इस इंटरव्यू के दौरान रेखा ने इस बात का खुलासा भी किया कि वह जया बच्चन को एक स्पेशल निकनेम के जरिए बुलाती थीं। दरअसल रेखा जया को दीदीभाई कहकर पुकारती थीं और आज भी वह उन्हें इसी निकनेम के साथ सम्मान देती हैं। 

    लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे रेखा, जया और बिग बी

    एक्टर महमूद की बायोग्राफी जिसे लेखक हनीफ जावेरी ने लिखा है। इसमें जिक्र किया गया है कि अमिताभ बच्चन और अनवर, जोकि महमूद के भाई थे, दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे। अनवर ने बताया था कि शादी के बाद भी अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा तीनों मिलकर लॉन्ग ड्राइव पर जाया करते थे। 

    ये भी पढ़ें- Vyjayanthimala से लेकर Rekha तक, बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने पर्दे पर निभाये तवायफों के किरदार