Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rekha की मां ने इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर संग बुने थे बेटी की शादी के ख्वाब? 40 साल पुराना पोस्ट वायरल

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:16 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन स्टार रेखा अपने करियर की शुरुआत से ही जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं उतने ही बॉलीवुड के गलियारों से उनके प्यार के किस्से भी लोगों को सुनने को मिले। अब हाल ही में एक्ट्रेस की शादी से जुड़ा एक 40 साल पुराना पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान होने वाले हैं।

    Hero Image
    रेखा इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को कर रही थीं डेट/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रेखा बचपन से ही फिल्मों में एक्टिव रही हैं। उन्होंने तेलुगु फिल्म 'इंटी गुट्टू' और 'रंगूला रत्नम' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। हिंदी सिनेमा में आने से पहले बतौर युवा अभिनेत्री उन्होंने साल 1969 में 'ऑपरेशन जैकपॉट' की थी, जो कन्नड़ भाषा में बनी फिल्म थी। हिंदी सिनेमा में एवरग्रीन स्टार रेखा को पहला ब्रेक फिल्म 'सावन भादो' से मिला था, जिसमें उन्होंने चंदा का किरदार अदा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे-जैसे वह अपने करियर में आगे बढ़ती गईं, उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा होती गई। विनोद मेहरा से लेकर अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे कई सितारों के साथ रेखा का नाम जुड़ा। हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी की रेखा की मां पुष्पावल्ली मुकेश या अमिताभ बच्चन को नहीं, बल्कि एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को अपना दामाद बनाना चाहती है। ऐसा हम नहीं, बल्कि 40 साल पुराना पोस्ट बता रहा है।

    रेखा की मां ने इमरान खान संग मिलाई थी कुंडली?

    1980 में रेखा बॉलीवुड के शिखर पर बैठी थीं और उनके रोमांस के चर्चे हर किसी की जुबान पर थे।1985 में स्टार रिपोर्ट ने एक खबर छापी थी, जिसमें रेखा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान के बीच रिश्ते का जिक्र किया गया था। जर्नल ने अपने स्टेटमेंट में ये भी दावा किया था कि रेखा की मां पुष्पावली को लगता था कि उनकी बेटी के लिए इमरान खान से अच्छा मैच कोई नहीं हो सकता। ऐसा बताया गया कि एक्ट्रेस की मां दिल्ली आईं और उन्होंने नजूमी (ज्योतिष) से मुलाकात की।

    यह भी पढ़ें- न प्यार मिला, ना साथी... एक साल भी नहीं चल पाई थी Rekha की शादी, पति की मौत के बाद क्यों कहलाईं 'डायन'?

    Photo Credit- x account

    रेखा की मां ये जानना चाहती थीं कि इमरान उनकी बेटी के लिए आइडियल मैच हैं या नहीं। नजूमी ने उनसे क्या कहा ये तो किसी को नहीं पता, लेकिन एक्ट्रेस की मां को ये क्लियर हो गया कि वह भविष्य में उनके परिवार का हिस्सा जरूर बनेंगे।

    1980 में इस पकिस्तानी क्रिकेटर संग स्पॉट हुई थीं रेखा?

    इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि दोनों के बीच दोस्ती से आगे का रिश्ता था। उस समय पर जिन्होंने रेखा और इमरान को साथ में कभी बीच पर और कभी शूटिंग के सेट पर एक-दूसरे की कम्पनी एन्जॉय करते हुए देखा, जिससे उन्होंने इस बात को मान लिया की वह एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं।

    Photo Credit- x account

    उस रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि 1980 के दौर में कई बार रेखा को इमरान खान के साथ घूमते हुए देखा गया है, जिसने उनकी बॉन्डिंग के बीच आग में घी का काम किया और दोनों की शादी की खबरें तेज हो गईं। हालांकि, रेखा या पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कभी भी उड़ रही अफवाहों पर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।1990 में 'कीमत' एक्ट्रेस ने मुकेश अग्रवाल से शादी कर अपना घर बसा लिया था, लेकिन कुछ ही समय बात उनके पति का निधन हो गया।

    यह भी पढ़ें- रेखा के घर में मौजूद है अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की हमशक्ल! तस्वीरें देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

    comedy show banner
    comedy show banner