रेखा के घर में मौजूद है अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की हमशक्ल! तस्वीरें देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
Rekha Niece Priya Selvaraj is Lookalike of Amitabh Bachchan Daughter Shweta Bachchan रेखा की भांजी प्रिया सेल्वाराज की तस्वीरें देखने वालों इस बात से शॉक्ड रह गए कि ये हूबहू अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से मिलती हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की सबसे दिलकश अदाकारा में से एक रेखा अपनी सदाबहार खूबसूरती के लिए हमेशा से दर्शकों के सामने एक राज बनकर रहीं। रेखा, मशहूर एक्टर जेमिनी गणेशन की बेटी हैं और आज भी अवॉर्ड फंक्शन में उन्हें देखने वालों की सांसें थम जातीं हैं। बला की हसीन रेखा के घर में ही कोई है जो उन्हें टक्कर दे रही हैं। सात बहन भाई के साथ पली बढ़ीं रेखा की बहन कमला सेल्वाराज की बेटी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। वजह है उनका बेपनाह हुस्न।
रेखा की बहन कमला सेल्वाराज की बेटी प्रिया सेल्वाराज, अपनी मां की तरह से पेशे से डॉक्टर हैं। चेन्नई में प्रिया काई पॉपुलर हैं, उन्हें देख एक बार तो हर कोई चक्करा जाता है। कारण है, प्रिया खूबसूरती में रेखा को तो टक्कर देतीं ही हैं साथ ही उन्हें देख लोगों को अमिताभ बच्चन की भी याद आ जाती है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। तो चलिए बताते हैं...
दरअसल, बॉलीवुड में जब भी रेखा का नाम आता है तो अमिताभ बच्चन भी लोगों को बरबस ही याद आ जाते हैं। रेखा की भांजी प्रिया सेल्वाराज की तस्वीरें अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा से काफी मिलती जुलती हैं। दोनों की तस्वीरों में समानता ऐसी है कि अगर पहली नजर में देखें तो प्रिया की फोटो देखकर लगेगा कि सामने श्वेता बच्चन की तस्वीर है। वैसे कुछ लोग प्रिया को मौसी रेखा की कार्बन कॉपी बता रहे हैं। उनका मानना है कि वही माथा, आंखें, होंठ, प्रिया हूबहू 80 के दशक की रेखा लगती हैं।
बता दें कि प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। वहीं प्रिया के इंस्टाग्राम पर उनकी काफी सारी फोटोज हैं। इसके साथ ही प्रिया अपनी फैमिली के साथ भी काफी सारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस भी प्रिया की तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।