Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rekha के सेक्रेटरी संग लिव-इन रिलेशनशिप की खबरों को यासिर उस्मान ने बताया गलत, कहा- बायोग्राफी का नहीं हिस्सा

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 04:16 PM (IST)

    Rekha Secretary Relationship हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा अपने काम से ज्यादा कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रेखा की बायोग्राफी में दावा कया गया है कि वह अपनी सेक्रेटरी के साथ लिव-इन में हैं। अब यासिर उस्मान ने इन खबरों पर रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    Rekha is live in relationship with her secretary Farzana shocking claimed in Rekha the untold story. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Rekha Secretary Relationship: भारतीय सिनेमा में अपनी एवरग्रीन ब्यूटी के लिए मशहूर रेखा (Rekha) अपने जमाने में हमेशा अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं। उनका नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ उनके रिश्ते की चर्चा हमेशा हॉट टॉपिक रही। खैर, सालों बाद एक बार फिर रेखा अपने अफेयर को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रेखा की बायोग्राफी रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी (Rekha The Untold Story) में उनसे जुड़ा एक बड़ा दावा किया गया है कि वह अपनी सेक्रेटरी फरजाना (Rekha Secretary Farzana) के साथ रिलेशनशिप में हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rekha (@legendaryrekha)

    क्या रेखा का सेक्रेटरी के साथ है अफेयर?

    मल्टीपल रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि फरजान रेखा की परफेक्ट पार्टनर हैं। वह उनकी सलाहकार, दोस्त और सपोर्टर हैं। रेखा उनके बिना नहीं जी सकती हैं। यहां तक कि रेखा की भरोसेमंद सेक्रेटरी फरजाना, जिन्हें कुछ लोग दावा करते हैं कि वह रेखा की लवर हैं, सिर्फ उनके पास रेखा के बेडरूम में जाने की परमीशन है। यहां तक कि घर के किसी स्टाफ को उनके रूम में जाने की मंजूरी नहीं है। 

    यासिर उस्मान ने दावों को खारिज

    ये भी कहा गया था कि रेखा हर डिटेल पर फरजाना की नजर रहती है। वह रेखा की सीक्रेट लाइफ को अच्छे से मैनेज करती हैं। अब यासिर उस्मान जिन्होंने रेखा की बायोग्राफी लिखी है, उन्होंने इन दावों को सिरे से खारिज किया है। ईटाइम्स के मुताबिक, यासिर ने कहा- 

    "मेरी किताब 'रेखा द अनटोल्ड स्टोरी' के हवाले से 'लिव-इन रिलेशनशिप' का आरोप लगाने वाले क्वोट्स पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं। झूठ और गलतबयानी का उद्देश्य स्पष्ट रूप से सनसनी पैदा करना है। ये क्वोट्स मेरी किताब में से नहीं लिखा गया है। पूरी किताब में 'लिव-इन रिलेशनशिप' या 'हर्मेटिक अस्तित्व' या 'फिजिकल रिलेशनशिप' का दावा नहीं किया गया है।"

    यासिर उस्मान ने इन अफवाहों को फैलाने वाले लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी है।

    कौन थे रेखा के पति?

    साल 1990 की बात है, जब रेखा ने अपने करियर की पीक पर आकर दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली थी। हालांकि, उनकी शादी 7 महीने भी नहीं चल पाई थी। जब रेखा लंदन में थीं, तब मुकेश ने सुसाइड कर लिया था।