Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rekha Birthday Special: रेखा अपने से 13 वर्ष बड़े अमिताभ बच्चन को दे बैठी थीं दिल, कहा था- बहुत प्यार करती हूं

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 07:47 AM (IST)

    Rekha Birthday Special रेखा और अमिताभ बच्चन को एक-दूसरे से गहरा प्यार था लेकिन अमिताभ बच्चन हमेशा इससे इनकार करते रहे। 1984 में रेखा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि दोनों के बीच कुछ तो था। (फोटो साभार मिडडे डॉट कॉम)

    Hero Image
    Rekha Birthday Special: रेखा का 10 अक्तूबर को जन्मदिन है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rekha Birthday Special: रेखा का 10 अक्तूबर को जन्मदिन है। रेखा ने एक इंटरव्यू में उनके और अमिताभ बच्चन के बीच के अफेयर के बारे में बात की थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन ने इससे इनकार क्यों किया है। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते की बात हमेशा से एक विवादित अफेयर के तौर पर देखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन और रेखा का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर छाया रहा है

    अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से शादी की हैं। वहीं उनका रेखा से रहा एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर लंबे समय तक मीडिया की खबरों में छाया रहा है। रेखा ने इस बारे में भी बात की थी कि अमिताभ बच्चन ने इस रिश्ते से क्यों इनकार किया था।

    यह भी पढ़ें: Chhello Show Updates: ऑस्कर जाने वाली फिल्म को स्क्रीनिंग में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, निर्देशक ने दी प्रतिक्रिया

    रेखा ने अमिताभ बच्चन के रिश्ते से इनकार करने पर भी सफाई दी थी

    जब रेखा से पूछा गया कि अमिताभ बच्चन ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया है। इस पर उन्होंने कहा, 'वे ऐसा क्यों नहीं करेंगे। उन्होंने अपनी छवि बचाने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने अपना परिवार बचाने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने अपने बच्चों बचाने के लिए ऐसा किया है। मुझे लगता है यह खूबसूरत है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लोग इसके बारे में क्या सोचते हैं। लोगों को यह जानकर क्या करना है कि मेरा उनके प्रति कितना प्यार है। या वे मुझे कितना प्यार करते हैं। वह मुझे प्यार करते हैं। मैं उन्हें प्यार करती हूं। यही बहुत है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे क्या सोचते हैं।'

    यह भी पढ़ें: GG Gandhada Gudi Trailer: पुनीत राजकुमार की पत्नी चाहती हैं प्रधानमंत्री मोदी देखें दिवंगत पति की आखिरी फिल्म

    रेखा ने कहा था - वह मुझे प्यार करते हैं, मैं उन्हें प्यार करती हूं

    रेखा ने यह भी कहा, 'लोग यह सोचते होंगे कि बेचारी रेखा पागल है उस पर फिर भी देखो, शायद मुझे यह दया भावना मिलनी चाहिए। उनके कोई 10 अफेयर नहीं है।' अमिताभ बच्चन अभी भी पुराने विचारों के है। वह किसी का दिल दुखाना नहीं चाहते। वह अपनी पत्नी को भी दुख देना नहीं चाहते।' अमिताभ बच्चन और रेखा ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है।