Chhello Show Updates: ऑस्कर जाने वाली फिल्म को स्क्रीनिंग में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, निर्देशक ने दी प्रतिक्रिया
Chhello Show Reaction छेलो शो फिल्म को चेन्नई में स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। अब ट्विट्टर पर डायरेक्टर पान नलिन ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई के दर्शकों का आभार भी व्यक्त किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Chhello Show Reaction: भारत की ओर से ऑस्कर के लिए चुनी गई फिल्म छेलो शो को चेन्नई में हुई स्क्रीनिंग में स्टैंडिंग ओवेशन मिला हैChhello Show: इस पर निर्देशक पान नलिन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'सिनेमा के लिए खड़े होने के लिए चेन्नई का आभार।'
फिल्म छेलो शो को ऑस्कर 2023 में भारत की ओर से भेजा गया है
गुजराती फिल्म छेलो शो को ऑस्कर 2023 के लिए भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री के तौर पर चुना गया है। यह फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म केटेगरी के लिए भेजी गई है। हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग चेन्नई में रखी गई थी, जहां फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर भी उपस्थित थे।
Thank you Chennai for standing up for Cinema!
South India Premiere #ChhelloShow @LastFilmShow1
huge thank you to one and only @samirsarkar @_PVRCinemas @roykapurfilms pic.twitter.com/ikIMc8Q4xx
— Nalin Pan (@PanNalin) October 8, 2022
पान नलिन ने स्टैंडिंग ओवेशन का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है
पान नलिन ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'साउथ इंडिया प्रीमियर छेलो शो, सिनेमा के लिए खड़े होने के लिए चेन्नई का आभार।' इसके अलावा उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया है। छेलो शो या इंग्लिश में द लास्ट फिल्म शो 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को सिद्धार्थ राय कपूर प्रस्तुत कर रहे हैं। पान नलिन ने इस फिल्म का निर्माण अपनी कंपनी मानसून फिल्म के प्रोडक्शन के अंतर्गत किया है।
यह भी पढ़ें: Suhana Khan भाई आर्यन के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, पतली कमर ने खींचा सभी का ध्यान, देखें वायरल वीडियो
पान नलिन ने छेलो शो को ऑस्कर के लिए चुने जाने पर भी प्रतिक्रिया दी थी
पान नलिन ने फिल्म को ऑस्कर के लिए चुने जाने पर कहा था, 'मैं बहुत उत्साहित हूं। एक फिल्म काफी प्यार और जूनून से बनाई जाती है। मुझे अन्य फिल्मों का नहीं पता लेकिन यह फिल्म बनाने में कड़ी मेहनत लगी है, जिस पर फिल्म के लोगों ने परिवार की तरह काम किया। इसमें कई सारा जुनून है, घंटे लगे हैं, प्यार लगा है, मुझे फिल्म पर विश्वास था, अपनी कास्ट पर विश्वास था। फिल्म को काफी अच्छे से सराहा जा रहा है। विश्व स्तर पर भी काफी डिस्ट्रीब्यूटर पसंद कर रहे हैं। इटली, जापान और अमेरिका में भी फिल्म की मांग है। हम इसे लेकर काफी उत्साहित है।
Long live Cinema! Amazing job Film Heritage Foundation. As a kid why didn’t I steal this reel too? 🤩 @FHF_Official @SrBachchan https://t.co/W8q6ncocM7
— Nalin Pan (@PanNalin) October 9, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।