Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमजान के महीने में शराब पीने के आरोप पर Raza Murad का जवाब, पार्टी के Viral Video पर तोड़ी चुप्पी

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 01:06 PM (IST)

    राम तेरी गंगा मैली एक्टर रजा मुराद बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। उनका और धड़कन में शिल्पा शेट्टी के पिता का किरदार अदा करने वाले अभिनेता किरण कुमार का हाथ में शराब पकड़े और डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया था। जिसके बाद लोगों ने रजा मुराद को रमजान में शराब पीने के लिए लताड़ लगाई। अब इस पर अभिनेता ने रिएक्ट किया है।

    Hero Image
    क्या रजा मुराद कर रहे रमजान में ड्रिंक, दी सफाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'नमक हराम' से लेकर 'रोटी-कपड़ा और मकान', जानी दुश्मन और राम तेरी गंगा मैली सहित कई फिल्मों में नेगेटिव भूमिका अदा करने वाले वेटरन एक्टर रजा मुराद इस वक्त सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। दो दिन पहले एक्टर किरण कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन रजा मुराद ने अपने हाथ में आधा भरा शराब का ग्लास पकड़ा हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में वह अपने दोस्तों और को-एक्टर्स के साथ झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। रमजान के महीने में रजा मुराद के हाथ में शराब का ग्लास का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब रमजान में शराब पीने के लगे आरोप पर अभिनेता ने रिएक्ट किया है और बताया है कि ये वायरल वीडियो आखिर क्या है: 

    शराब पीने के वायरल वीडियो पर रजा मुराद ने दी सफाई

    सबसे पहले आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो किरण कुमार के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था। वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा था, " दोस्त जितने पुराने, यारी उतनी ही सॉलिड। कभी-कभी जब आप अपनों के साथ काम कर रहे होते हैं, तो रील और रियल के बीच का फर्क हट जाता है"। ट्रोल होने के बाद अब उनके इसी वीडियो पर कमेंट करते हुए रजा मुराद ने सफाई पेश की है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Kiran Kumar (@kirankumarkay)

    उन्होंने लिखा, "प्लीज-प्लीज ये मत समझिए ये कोई शराब की या बर्थडे पार्टी चल रही है। ये एक अंडर प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग की क्लिपिंग है, जो कुछ दिन पहले छतरपुर में शूट हुई थी। यहां पर फिल्म में मेरी बर्थडे पार्टी मनाई जा रही है, ये फिल्म का एक सीन है। आप लोग खामखां समझ रहे है कि शराब की पार्टी चल रही है"। 

    यह भी पढ़ें: इस खतरनाक विलेन की बहन हैं Zeenat Aman, क्या आपको पता है 'डाकू और हसीना' के बीच का कनेक्शन

    बिना सोचे समझे आप लोगों ने बोला शराब पी रहे हैं

    रजा मुराद ने आगे कैप्शन में लिखा, "मेरा जन्मदिन 23 नवंबर को आता है और ये मार्च का महीना है। बिना सोचे-समझे ही आप मान रहे हैं कि हम रमजान में खुलेआम शराब पी रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। ये सिर्फ फिल्म की शूटिंग का एक सीन है और कुछ भी नहीं है"। 

    Photo Credit- Instagram 

    आपको बता दें कि जब ये वीडियो सामने आया था, तो एक यूजर ने लिखा था, "क्या रजा मुराद सर मुस्लिम होकर शराब पीते हैं?"। दूसरे यूजर ने लिखा, "असलामवालेकुम सर, माफी चाहता हूं, लेकिन इस पाक महीने में आपको ये सब करना शोभा नहीं देता है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "सर जी रमजान का महीना चल रहा है, आपको शर्म आनी चाहिए"। 

    यह भी पढ़ें: TKSS: यौन शोषण वाले सीन पर अर्चना पूरन सिंह ने कही ऐसी बात, अभिनेता ने याद दिला दिया पुराना सीन