Anupam Kher: सेना में शामिल हुईं रवि किशन की बेटी इशिता, अनुपम खेर ने बांधे तारीफों के पूल
Anupam Kher Praised Ravi Kishan Daughter एक्टर रवि किशन इस वक्त बेहद खुश है। रवि किशन (Ravi Kishan) की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला ने अग्निपथ योजना के तहत जल्द डिफेंस ज्वाइन करने वाली हैं। वहीं एक्टर को तमाम सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं। इसी बीच अब एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Anupam Kher Praised Ravi Kishan Daughter: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला ने अग्निपथ योजना के तहत जल्द डिफेंस ज्वाइन करने वाली हैं। ऐसे में रवि किशन बेहद खुश है। वहीं एक्टर को तमाम सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं। इसी बीच अब एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है।
अनुपम खेर ने की रवि किशन की बेटी की तारीफ
अनुपम खेर ने रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला की सराहना करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, "मेरे प्रिय मित्र रवि किशन, आपकी बेटी इशिता के बारे में प्रेरणादायक समाचार पढ़ें! कि वह अग्निवीर योजना के तहत हमारे रक्षा बलों में शामिल हो गई है। मुझे खुशी के साथ-साथ गर्व भी है। इशिता को मेरा प्यार और आशीर्वाद दें और उससे कहना उसका ये कदम लाखों बच्चियों के लिए प्रेरणा की मिसाल बनेगा! जय हिन्द!
मेरे प्यारे दोस्त @ravikishann ! आपकी बेटी #Ishita के बारे में प्रेरणात्मक समाचार पढ़ा! कि उन्होंने अग्निवीर स्कीम के अन्तर्गत हमारी डिफेंस फ़ोर्सेज़ जॉइन की है।मन प्रसन्न भी हुआ और गर्वित भी।ईशिता को मेरा प्यारा और आशीर्वाद देना।और उससे कहना उसका ये कदम लाखों बच्चियों के लिए… pic.twitter.com/W8JhdgXdEr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 29, 2023
सालों से मेहनत कर रही थी इशिता
कुछ वक्त पहले वि किशन ने इशिता के बारे में ट्विटर पर उनकी प्लानिंग को लेकर एक पोस्ट भी साझा किया, जिसमें लिखा, ''मेरी बहादुर बेटी इशिता शुक्ला हमारे देश की सेवा के लिए पिछले 3 सालों से बहुत मेहनत कर रही है। वह दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट है, जो इस कड़ाके की ठंड में ट्रेनिंग ले रही है और कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए कोहरे से लड़ रही है।
फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहता है रवि का परिवार
एक्टर के परिवार की बात करे तो उन्होंने साल 1993 में प्रीति किशन शुक्ला से शादी की थी। वह पेशे से आंत्रप्रेन्योर हैं। दोनों के चार बच्चे हैं, एक बेटा और तीन बेटियां। बेटे का नाम सक्षम हैं तो इशिता, तनिक्षा और रीवा बेटियां हैं। एक्टर अपने परिवार को फिल्म मीडिया से कोसो दूर रखते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।