Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ravi K Chandran के बेटे संथाना कृष्णन ने गर्लफ्रेंड के साथ की शादी, मणिरत्नम, कार्थी और शंकर ने दिया आशीर्वाद

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 11:57 PM (IST)

    Ravi K Chandran Son Santhana Krishnan Wedding सिनेमैटोग्राफर रवि के चंद्रन के बेटे संथाना कृष्णन ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कई फैंस ने संथाना को शादी की बधाई दी है। वहीं उनकी शादी में भाग लेने कई कलाकार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी पहुंचे थे।

    Hero Image
    Ravi K Chandran Son Santhana Krishnan Wedding

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ravi K Chandran Son Santhana Krishnan Wedding: सिनेमैटोग्राफर रवि के चंद्रन के बेटे संथाना कृष्णन ने गुरुवार को चेन्नई में अपनी मंगेतर मानिनी मिश्रा से विवाह कर लिया। शादी गिंडी के पार्क हयात स्टार होटल में हुई और इसमें कई फेमस लोगों ने भाग लिया। इसमें मणिरत्नम, कार्थी और शंकर जैसे लोग शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संथाना कृष्णन की शादी की तस्वीरें किसने शेयर की है?

    शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर लिखा,

    “प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर रवि के चंद्रन के बेटे संथाना कृष्णन का आज चेन्नई में एक भव्य कार्यक्रम में मानिनी मिश्रा के साथ विवाह संपन्न हुआ। कई फिल्मी कलाकारों ने इसमें भाग लिया और दोनों को शादी के लिए शुभकामनाएं दीं।"

    मणिरत्नम और शंकर ने किसकी शादी में भाग लिया है?

    एक तस्वीर में फिल्म निर्माता मणिरत्नम और सुहासिनी को नवविवाहित जोड़े के साथ देखा जा सकता हैं। एक अन्य फोटो में निर्देशक शंकर भी नजर आ रहे है, जो इंडियन 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। शादी में कार्थी शिवकुमार ने भी भाग लिया है। उनके अलावा, राजीव मेनन और उनकी पत्नी भी इस शादी में नजर आए है।

    कौन हैं रवि के चंद्रन?

    रवि के चंद्रन ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपने भाई, छायाकार, रामचंद्र बाबू आईएससी के सहयोगी के रूप में अपना करियर शुरू किया। बाद में उन्होंने राजीव मेनन के साथ काम किया। उन्होंने हिंदी, मलयालम और तमिल सिनेमा में भी काम किया। उनकी शानदार फिल्मों में विरासत, दिल चाहता है, मेजर साब, कन्नथिल मुथामित्तल, कन्नेझुथी पोट्टम थोट्टू, ब्लैक, फना, कोई मिल गया, गजनी और सांवरिया शामिल हैं।

    संथाना कृष्णन ने कौन-सी फिल्मों के लिए काम किया है?

    उनके नक्शेकदम पर चलते हुए उनके बेटे संथाना कृष्णन रविचंद्रन भी फिल्मों से जुड़ गए। उन्होंने टाइगर श्रॉफ की बागी 2 से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। उन्होंने कबीर सिंह, हैप्पी न्यू ईयर और नोटा जैसी फिल्मों के लिए काम किया है। संथाना कृष्णन की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार किया है। उनकी फिल्में रिकॉर्ड तोड़ व्यापार करती है। वहीं, उन्होंने कई कलाकारों के साथ अहम भूमिका निभाई है। वह जल्द कई कलाकारों के साथ काम करते नजर आएंगे। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।