Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raveena Tandon बेटी राशा के ग्रेजुएशन से हुईं गदगद, पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी ने दिया ये रिएक्शन

    Raveena Tandon Daughter Rasha Graduate बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हाल ही में ग्रेजुएट हुईं। एक्ट्रेस ने अपनी लाडली के ग्रेजुएशन सेरेमनी से तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं जिस पर शिल्पा शेट्टी ने रिएक्ट किया है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 10 Jun 2023 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    Raveena Tandon shared post on Daughter Rasha Thadani Graduation Shilpa Shetty Reacts- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Raveena Tandon Daughter Rasha Graduate: रवीना टंडन ने बॉलीवुड में अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब वाहवाही बटोरी है। अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने इंडस्ट्री में अमिट छाप छोड़ी है। आज वह बतौर मां बहुत गर्व महसूस कर रही हैं। इसकी वजह उनकी बेटी राशा थडानी का ग्रेजुएशन कंप्लीट करना है। बेटी के ग्रेजुएट होने पर रवीना टंडन (Raveena Tandon) बहुत खुश हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना टंडन की बेटी हुई ग्रेजुएट

    रवीना टंडन हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर अपने दिल का हाल बताया है। उन्होंने बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) के ग्रेजुएशन सेरेमनी से कई वीडियोज और तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ रवीना ने कैप्शन में लिखा- "क्लास ऑफ 23, प्राउड मोमेंट्स और मेमोरीज फॉरएवर।"

    नीता अंबानी के साथ पोज देती दिखीं राशा

    एक वीडियो में राशा ब्लू कलर के गाउन में अपने क्लासमेट्स के साथ मोर्टारबोर्ड (ग्रेजुएशन टोपी) हवा में उछालती हुई नजर आ रही हैं। एक और वीडियो में राशा को नीता अंबानी और क्लासमेट्स के साथ इस मोमेंट को एंजॉय करते हुए देखा गया। तस्वीरों में राशा अपने माता-पिता रवीना और अनिल थडानी (Anil Thadani) के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

    राशा के ग्रेजुएशन पर शिल्पा शेट्टी ने दिया रिएक्शन

    राशा के ग्रेजुएशन सेरेमनी वाले पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी ने रिएक्ट किया है। शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- "बधाई हो राशा।" सेलेब्स के अलावा फैंस भी उन्हें कमेंट बॉक्स में बधाई दे रहे हैं। अपनी बेटी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में रवीना टंडन सज-धज कर पहुंची थीं। वह ब्लैक और व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को मोतियों के हार, काली बिंदी और खुले बाल से पूरा किया था।

    क्या फिल्मों में आएंगी रवीना की बेटी राशा?

    18 साल की राशा ने अपना हाई स्कूल ग्रेजुएशन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से किया है। अभी तक रवीना या उनकी बेटी ने ये नहीं बताया है कि आगे उनका करियर प्लान क्या है। हालांकि, राशा एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर है। अन्य स्टार किड्स की तरह राशा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rasha (@rashathadani)

    इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्हें 4 लाख 3 हजार लोग फॉलो करते हैं। राशा की खूबसूरती की तुलना उनकी मां रवीना से की जाती है।