Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shilpa Shetty के बर्थडे पर राज कुंद्रा ने लगाई दीपिका पादुकोण की फोटो, कहा- 'हमारे बीच कोई नहीं आ सकता'

    Happy Birthday Shilpa Shetty राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को बर्थडे विश करने के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने परिवार के साथ कई खूबसूरत पलों को शेयर किया है। इसके साथ ही राज ने दीपिका पादुकोण की भी तस्वीर लगा दी।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 08 Jun 2023 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    Happy Birthday Shilpa Shetty, Instagram Post Images

    नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस गुरुवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने उनके लिए एक स्पेशल बर्थडे पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी को विश करने के लिए राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक मोनटाज वीडियो शेयर किया, लेकिन इस क्लिप में उन्होंने दीपिका पादुकोण की भी तस्वीर लगा दी और उन्हें स्पेशल मेंशन दिया।

    शिल्पा के बर्थडे पर लगाई दीपिका की फोटो ?

    राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को उनका 48वां बर्थडे विश करने के लिए जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने कई सारे खूबसूरत पलों को दिखाया। इनमें कुछ फोटो उनके बेटे विवान और बेटी मीशा की भी है। इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो दीपिका पादुकोण की भी लगाई।

    क्या दोनों के बीच आईं दीपिका ?

    इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच में खड़ी दिखाई दे रही हैं। तीनों किसी पार्टी में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। राज कुंद्रा ने इस फोटो के साथ कैप्शन में मजाक करते हुए लिखा- हमारे बीच कोई भी नहीं आ सकता है। यहां तक कि दीपू भी नहीं। यहां देखें वीडियो...

    शिल्पा के लिए लिखा खूबसूरत पोस्ट

    राज कुंद्रा ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने कहा, "मेरे पार्टनर हमने वास्तव में हाल ही में कुछ उतार-चढ़ाव देखे हैं। मुझ पर आपके विश्वास और भरोसे के लिए शुक्रिया। आप मेरी जिब्राल्टर की चट्टान हैं, मैं आपसे प्यार करता हूं और बेहतर यादें बनाने के लिए आपको विश करता हूं मेरी एंजेल शिल्पा शेट्टी हैप्पी बर्थडे यम्मी मम्मी..मेरी कुकी।"

    मास्क लगाकर दोनों ने दिया पोज

    वीडियो में राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के साथ बिताए कई रोमांटिक पलों को शेयर किया है। इनमें से एक तस्वीर में राज और शिल्पा चेहरे पर मास्क लगाए पोज देते हुए नजर आए।