Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raveena Tandon ने बेटी राशा की प्री-ग्रेजुएशन डिनर पार्टी से शेयर की तस्वीरें, देख फैंस बोले- 'बहनें लग रहीं'

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Sun, 21 May 2023 07:04 PM (IST)

    Raveena Tandon Daughter Photos बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी राशा थडानी की प्री-ग्रेजुशन डिनर पार्टी से एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज को देख फैंस दोनों को बहनें बता रहे हैं।

    Hero Image
    Raveena Tandon Share Photos of Daughter Rasha Pre Graduation Dinner Fans Reaction- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Raveena Tandon With Daughter Rasha: 90 के दशक में अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों को दीवाना बनाने वाली रवीना टंडन (Raveena Tandon) 48 साल की उम्र में भी बेहद हसीन हैं। बेटी राशा के साथ एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें देख लोग दोनों को बहनें कह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) जल्द ही ग्रेजुएट होने वाली हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की प्री-ग्रेजुएशन डिनर पार्टी से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो अपलोड होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। रवीना और राशा की तस्वीरें देख फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

    रवीना-राशा का क्या है लुक?

    सामने आई तस्वीरों में रवीना अपनी लाडली बेटी राशा के साथ ढेर सारी फोटोज क्लिक करा रही हैं। दोनों ने अपनी फैमिली के साथ भी एक से बढ़कर एक पोज दिए। इस दौरान मां-बेटी ट्रेडिशनल लुक में खूब जच रही थीं।

    Photo- Instagram/Raveena Tandon

    रवीना टंडन ने पिंक कलर की हैवी एंब्रॉयडर्ड साड़ी पहनी थी। वहीं, राशा थडानी येलो कलर के शरारा में बहुत स्टनिंग लग रही थीं। मैचिंग पोटली, खुले बाल और मिनिमल मेकअप में वह कमाल की लग रही थीं। फोटोज शेयर कर रवीना ने कैप्शन में लिखा,

    “और अब वे घोंसले के बाहर उड़ने के लिए तैयार हैं।” इसके साथ एक्ट्रेस ने हैशटैग प्री-ग्रेजुएशन डिनर भी लिखा है।

    लोगों ने रवीना और राशा को बताया 'बहनें'

    रवीना और राशा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं। कुछ तो उन्हें बहनें तक कह रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "आईब्रो, आईज, नोज, हेयर, सबकुछ मैच कर रहा है। सिर्फ उम्र मैटर करती है, वरना ब्यूटी तो सेम है।" कुछ ने कहा कि दोनों बहनें लग रही हैं। राशा और रवीना का मिलता-जुलता फेस और उनकी खूबसूरती फैंस को दीवाना बना रही है। एक ने तो यहां तक कहा है, "दूसरी रवीना तैयार हो गई है।"

    बेटी के साथ रवीना टंडन का है कैसा बॉन्ड?

    रवीना टंडन की बेटी राशा ने भले ही अभी तक इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है, लेकिन वह पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। रवीना अपनी लाडली के साथ तस्वीरे-वीडियो शेयर करना नहीं भूलती हैं। यहां तक कि राशा भी अपनी मॉम को स्पेशल फील कराने का मौका नहीं छोड़ती हैं।

    Photo- Instagram/Raveena Tandon