Raveena Tandon ने बेटी राशा के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, ट्रेडिशनल लुक ने जीता फैंस का दिल
Raveena Tandon रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी बेटी राशा थडानी के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में रवीना और राशा ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Raveena Tandon: रवीना टंडन अपनी खूबसूरती से लोगों को तब भी दीवाना बनाया करती थीं और आज भी बनाती है। हाल ही में रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी बेटी राशा थडानी के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में रवीना और राशा ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
रवीना और राशा का ट्रेडिशनल लुक
इस फोटोशूट में रवीना ने येलो कलर की साड़ी पहनी हुई है, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया है। एक्ट्रेस ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप, बालों में जुड़ा और एक खूबसूरत नेकलेस के साथ कंपलीट किया है। तो वहीं
वहीं बेटी राशा ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन लहंगे में नजर आ रही है, जिसके साथ उन्होंने नेट का ब्लैक दुपट्टा ओढ़ा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा, 'अकंडीशनली टुगैदर फॉरेवर'।
जल्द बॉलीवुड में कदम रखेगी राशा
बीते दिनों खबर थी कि राशा थडानी को फेमस फिल्ममेकर अभिषेक कपूर लॉन्च करने जा रहे हैं। वहीं, इस फिल्म से अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन भी डेब्यू करने जा रहे हैं।
अमान के अपोजिट नजर आएंगी राशा
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राशा डेब्यू फिल्म एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी। राशा और अमान ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है। दोनों यंगस्टर्स अभिषेक के गाइडेंस में काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं।
इन फिल्मों का कर चुके हैं डायरेक्शन
मालूम हो कि अभिषेक कपूर 'रॉक ऑन', ' काई पो चे', 'केदारनाथ' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी बेहतरीन फिल्मे बना चुके हैं। अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर अभिषेक कपूर ने काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मूवी में नेवर सीन बिफोर एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. इन दिनों डायरेक्टर अभिषेक सपोर्टिंग कास्ट को फाइनल करने में लगे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।