Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Shukla Teaser: पटना शुक्ला का दमदार टीजर हुआ रिलीज, वकील के मजबूत किरदार में नजर आईं Raveena Tandon

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 10:19 PM (IST)

    Patna Shukla Teaser रविवार को रवीना टंडन ( Raveena Tandon) की फिल्म पटना शुक्ला (Patna Shukla ) का टीजर रिलीज हुआ है । डिजनी हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर टीजर शेयर किया और ट्रेलर के तारीख का भी खुलासा किया । फिल्म में रवीना वकील के किरदार में नजर आ रही है। टीजर में रवीना एक के बाद एक दमदार डायलॉग बोलती है।

    Hero Image
    रवीना टंडन पटना शुक्ला (Photo Credit X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) हाल ही में वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आई थी, जिसमें एक्ट्रेस ने इंद्राणी कोठारी का किरदार निभाया था। दर्शकों को उनका इंद्राणी बेहद पसंद आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब एक्ट्रेस एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छाने वाली हैं। रविवार को  रवीना टंडन (Raveena Tandon) की फिल्म पटना शुक्ला (Patna Shukla) का टीजर रिलीज हुआ है।  

    यह भी पढ़ें- Arbaaz Khan's Patna Shukla: अरबाज खान ने किया अपनी नई फिल्म का एलान, लीड रोल में रवीना टंडन

    वकील बन जलवा दिखाएंगी रवीना

    रविवार रात डिजनी हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'पटना शुक्ला' (Patna Shukla) का टीजर शेयर किया है। इस टीजर वीडियो की शुरुआत रवीना टंडन के कोर्ट वाले सीन के साथ होती है, जिसमें एक्ट्रेस कहती है- दुनिया के अंधेरे में सूरज मैं अपना हूं, मैं पटना हूं। घर के कटघरे में खड़ा होना है। समाज की हथकड़ी का ताला तोड़ना है। इसके बाद पूरे टीजर में रवीना एक के बाद एक दमदार डायलॉग बोलती है।

    कल रिलीज होगा ट्रेलर

    इस वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 11 मार्च को रिलीज होने वाला है। इस टीजर में सतीश कौशिक की भी झलक देखने को मिली है। एक्टर की झलक के उनके फैंस एक बार फिर खुश हो गए हैं।

    फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक आम महिला की कहानी है जो अपनी असामान्य लड़ाई बड़े ही धैर्य के साथ लड़ती है। इस सोशल ड्रामा फिल्म की कहानी इसी शहर के इर्द गिर्द घूमती है।

    यह भी पढ़ें- रवीना टंडन के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़, धक्कामुक्की के बीच फंसी एक्ट्रेस, वीडियो देख लोगों ने कही ये बात