Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raveena Tandon: अक्षय कुमार के साथ अपनी टूटी सगाई पर सालों बाद रवीना टंडन ने तोड़ी चुप्पी, कहा-एक बार मैं जब...

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 07:08 PM (IST)

    Raveena Tandon-Akshay Kumar रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी एक समय पर सुपरहिट थी। दोनों की सगाई की खबरें भी खूब मीडिया में छाई रहीं। अब सालों के बाद रवीना टंडन ने हाल ही में अक्षय कुमार संग अपनी टूटी सगाई पर खुलकर बातचीत की है।

    Hero Image
    Raveena Tandon Break Her Silence on Broken Engagement With Akshay Kumar/Instagram- Raveena Tandon

    नई दिल्ली, जेएनएन। Raveena Tandon-Akshay Kumar: रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने दर्शकों का खूब दिल जीता। 90 के दशक में अक्षय-रवीना का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता था। दोनों ने 1994 में आई फिल्म मोहरा में काम किया था। 'टिप-टिप' बरसा पानी में दोनों की हॉट केमिस्ट्री ने आग लगा दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म के बाद से सिर्फ दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी ही सुपरहिट नहीं हुई, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों के रिश्ते को लेकर ये तक खबर आई कि दोनों ने सगाई कर ली है।

    अब सालो बाद रवीना टंडन ने अक्षय कुमार से सगाई टूटने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और साथ ही ये बताया कि आज के समय में खिलाड़ी कुमार से उनकी बॉन्डिंग कैसी है।

    अक्षय कुमार संग सगाई टूटने पर बोलीं रवीना

    एएनआई पॉडकास्ट से रवीना टंडन ने पहली बार अक्षय कुमार संग अपनी सगाई टूटने पर खुलकर बातचीत की है। एक्ट्रेस ने कहा, 'ये चीजें आज भी गूगल पर मौजूद हैं और ऐसे सामने आती हैं कि जैसे जो लोग सगाई में शामिल हो रहे हों, उनके बीच कोई लड़ाई हुई हो।

    एक बार जब मैं अक्षय कुमार से अलग हुई, तो मैंने किसी और को डेट किया। मेरे से अलग होने के बाद वह किसी और को डेट कर रहे थे, तो इसमें कहां से जलन की बात आ जाएगी'। एक्ट्रेस यहीं पर शांत नहीं हुईं, उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं इस बात को बिल्कुल भूल चुकी हूं कि कभी अक्षय कुमार संग मेरी सगाई भी हुई थी। जहां पर भी सगाई की बात होती थी, मैं उन खबरों से ही दूरी बना ली थी'।

    रवीना टंडन संग अक्षय कुमार की ऐसी है बॉन्डिंग

    अपने और अक्षय कुमार की बॉन्डिंग पर आगे बात करते हुए रवीना टंडन ने कहा, 'जब हमने मोहरा की शूटिंग की थी, तो हमारी जोड़ी सुपरहिट हो गई थी। आज भी जब हम पब्लिकली मिलते हैं, तो एक-दूसरे से अच्छे से मिलते हैं। लड़कियां कॉलेज में होती हैं, तो उनके कई ब्वायफ्रेंड बदलते हैं, लेकिन न जाने क्यों लोगों के दिमाग में आज भी वही सगाई की बात अटकी हुई है।

    हर कोई अपनी जिंदगी में आगे बढ़ता है, मूव ऑन होता है, यहां तक कि जब लोगों के तलाक होते हैं, तो वो भी आगे बढ़ जाते हैं, इसमें कौन सी बड़ी बात है। मैं भी अपनी जिंदगी के इस चैप्टर से काफी आगे बढ़ चुकी हूं'।

    इन फिल्मों में नजर आई रवीना-अक्षय की जोड़ी

    रवीना अक्षय की जोड़ी ने स्क्रीन पर हमेशा धमाल मचाया है। दोनों को आज भी ऑन-स्क्रीन देखने के लिए फैंस काफी तरसते हैं। मोहरा के अलावा ये सुपरहिट जोड़ी बारूद, दावा और खिलाड़ियों का खिलाड़ी जैसी फिल्मों में नजर आई।

    यह भी पढ़ें: Kuch Kuch Hota Hai रिजेक्ट करने के लिए करण जौहर रवीना टंडन से अब भी नाराज, काजोल से था कॉम्पिटीशन

    यह भी पढ़ें: Video: अवॉर्ड शो में रेखा संग सेल्फी लेती नजर आईं रवीना टंडन, भूमि पेडनेकर ने दिखाए एब्स