Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raveena Tandon Birthday: जब पिज्जा खाते हुए बदली रवीना टंडन की किस्मत, बन गईं सलमान खान की हीरोइन

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 02:14 PM (IST)

    Raveena Tandon Birthday Special रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी पहली डेब्यू फिल्म का किस्सा टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा के शो पर किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी और कैसे उनकी झोली में बिन मांगे फिल्म पत्थर के फूल आ गिरी थी।

    Hero Image
    रवीना टंडन और सलमान खान की पहली फिल्म ( Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raveena Tandon Birthday: रवीना टंडन बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें फिल्मी दुनिया विरासत में मिली। उनके पिता रवि टंडन जाने-माने फिल्मकार थे। रवीना के लिए फिल्मों में पारी शुरू करना मुश्किल नहीं था, मगर इसे सम्भालना जरूर आसान नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    90 के दशक में रवीना सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में शामिल थीं। एक ही साल में उनकी 10-10 फिल्में आ रही थीं। रवीना की फिल्मों में शुरुआत कैसे हुई, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि फिल्मों में आने के लिए उन्हें ज्यादा पापड़ बेलने नहीं पड़े थे।

    सलमान खान के साथ किया था डेब्यू

    रवीना टंडन हिंदी सिनेमा में डेब्यू सलमान खान के साथ किया था। साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'पत्थर के फूल' रवीना टंडन का डेब्यू था। इस फिल्म के बाद रवीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस मूवी के पीछे की कहानी काफी मजेदार है, जिसे खुद एक्ट्रेस ने कपिल के शो में साझा किया था।रवीना ने बताया था कि कैसे उनकी झोली में बिन मांगे फिल्म 'पत्थर के फूल' आ गिरी थी।

    यह भी पढ़ें: Raveena Tandon Movies- रवीना टंडन की 10 शानदार परफॉर्मेंसेज, एक के लिए जीता था नेशनल अवॉर्ड

    कैसे मिली थी रवीना का पहली फिल्म?

    रवीना टंडन को बिना किसी अप्रोच और एक्टिंग में ट्राई किए ही उन्हें पहली फिल्म मिल गई थी। एक्ट्रेस ने शो में बताया था-

    मैं उन दिनों कॉलेज में पढ़ती थी। एक दिन मैं और मेरे दोस्त पिज्जा खाने गए थे। जिस दुकान पर हम बैठे थे। वहीं पर विवेक वासवानी और अनंत बलानी (निर्देशक) भी बैठे थे, जो उस दौरान सलमान खान की दूसरी फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश में थे।

    ऐसे में अनंत ने मेरी तरफ इशारा किया और विवेक से मुझसे बात करने को कहा। विवेक ने मुझे नहीं पहचाना, लेकिन मैं उन्हें पहचान गई थी, क्योंकि वो मेरे भाई के दोस्त थे। उसके बाद उन्होंने मुझसे बात की और मैंने बताया कि मैं रवि जी की बेटी हूं। बस फिर यूं ही मुझे पहली फिल्म मिली थी।

    आगे एक्ट्रेस ने कहा था कि इसी बीच सलीम खान जी ने मेरे पिताजी को फोन किया था और इस तरह मुझे एक और मौका मिल गया। बता दें, पत्थर के पूल की स्टोरी सलीम खान ने लिखी थी। इसका निर्माण जीपी सिप्पी ने किया।

    फिल्म में किरण कुमार, रीमा लागू और विनोद मेहरा अहम किरदारों में थे। इसका संगीत राम लक्ष्मण ने दिया था, जो काफी सफल रहा था। 1988 में बीवी हो तो ऐसी से डेब्यू करने के बाद सलमान खान की यह पांचवीं रिलीज फिल्म थी। 

    31 साल के करियर में दीं कई सुपरहिट फिल्म

    रवीना को इंडस्ट्री में पूरे 31 साल हो चुके हैं। अदाकारा ने अपने तीन दशक के करियर में लगभग 70 फिल्मों में काम किया है, जिसमें दिलवाले, मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जिद्दी, बड़े मियां छोटे मियां, आंटी नंबर 1 और परदेसी बाबू  समेत कई सुपरहिट शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Raveena Tandon को जब गलती से को-स्टार ने कर लिया था किस, बौखलाई एक्ट्रेस बोलीं- 'छी यार, जाओ 100 बार मुंह धोओ'

    बडे पर्दे के बाद रवीना ओटीटी पर भी धमाल मचा चुकी हैं। पिछले साल नेटफ्लिक्स पर आयी वेब सीरीज अरण्यक से उन्होंने अपनी ओटीटी पारी शुरू की है। इस फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड भी जीता।

    पद्म श्री से सम्मानित हो चुकी हैं एक्ट्रेस

    रवीना टंडन ने अपने करियर में कुछ यादगार भूमिकाएं निभायी हैं, जिनमें से एक दमन फिल्म भी है। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। करियर में कई अवॉर्ड और सम्मान हासिल कर चुकीं रवीना को 2023 में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए दिया गया।