Raveena Tandon Movies: रवीना टंडन की 10 शानदार परफॉर्मेंसेज, एक के लिए जीता था नेशनल अवॉर्ड
Raveena Tandon Birthday रवीना टंडन ने नब्बे की शुरुआत में बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस सलमान खान के साथ डेब्यू किया था। उनके पिता रवि टंडन जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक थे। रवीना ने अपने करियर के पहले दशक में अधिकांश मसाला फिल्मों में काम किया मगर मनोज बाजपेयी स्टारर शूल से उनके अभिनय का संजीदा पक्ष देखने को मिला। फिल्म दमन ने उन्हें बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 और 2000 के दशक की टैलेंटेड बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बारे में याद करें तो रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम सामने आता है। अपने शानदार करियर के दौरान रवीना टंडन ने बेहद खूबसूरती से हर तरह का किरदार निभाया है।
विशुद्ध मसाला फिल्मों के साथ उन्होंने कुछ ऐसे किरदार भी निभाये, जो रवीना की अभिनय क्षमता को जाहिर करते हैं। 26 अक्टूबर को रवीना अपना जन्मदिन (Raveena Tandon Birthday) मनाती हैं। इस खास मौके पर उनके कुछ आइकॉनिक रोल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं।
पत्थर के फूल (1991)
साल 1991 में आई एक्शन फिल्म पत्थर के फूल से रवीना टंडन ने बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म अनंत बलानी द्वारा निर्देशित, जीपी सिप्पी द्वारा निर्मित और सलीम खान द्वारा लिखित है। फिल्म में अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ सलमान खान एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: Raveena Tandon Birthday- पिज्जा खाते हुए बदली थी रवीना टंडन की किस्मत, और बन गईं थीं सलमान की हीरोइन
बता दें, यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी। रवीना टंडन ने अपने अभिनय के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था।
दिलवाले (1994)
दिलवाले 1994 की हिंदी रोमांस एक्शन फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, सुनील शेट्टी, परेश रावल और रवीना टंडन ने अभिनय किया है। दिलवाले 1994 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में रवीना ने सपना नाम की लड़की का रोल अदा किया था। इस फिल्म के गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म उनकी बेस्ट फिल्मों में शामिल होती है।
मोहरा (1994)
सुपरहिट सस्पेंस-एक्शन बॉलीवुड फिल्म 'मोहरा' में रवीना टंडन ने पत्रकार रोमा सिंह का किरदार निभाया था। गौरतलब है कि इस फिल्म में रवीना के साथ अक्षय कुमार भी थे और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर खूब जमी थी। फिल्म में सुनील शेट्टी, नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल और कई टैलेंटेड सितारे भी शामिल थे।
Photo- Screenshot/YouTube
यह भारतीय सिनेमा में रवीना टंडन कr बेस्ट परफॉर्मेंसेज में से एक रही है। आज भी इस फिल्म का गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है और रवीना को मस्त-मस्त गर्ल का टैग मिला।
- 1994 रवीना टंडन के करियर के सबसे यादगार पड़ावों में से एक है। उस साल उनकी 10 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें कैमियो और दूसरी भाषाओं की फिल्में भी शामिल हैं। रवीना की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं।
'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (1996)
'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' एक एक्शन से भरपूर हिंदी फिल्म है, जिसमें रेखा, अक्षय कुमार और रवीना टंडन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में रवीना ने रेखा की छोटी बहन का रोल प्ले किया था, जिसे लोग आज भी याद करते हैं। यह 1996 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
'दूल्हे राजा' (1998)
फिल्म 'दूल्हे राजा' रवीना टंडन की एक और रोमांटिक कॉमेडी है, जो सुपरहिट हुई थी। फिल्म को चार्टबस्टर 'अखियों से गोली मारे' गाने के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। इसमें रवीना टंडन और सदाबहार गोविंदा लीड रोल में थे।
शूल (1999)
ईश्वर निवास द्वारा निर्देशित फिल्म शूल साल 1999 की एक्शन क्राइम फिल्म है। यह फिल्म राम गोपाल वर्मा द्वारा लिखित और निर्मित है। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने इंस्पेक्टर समर प्रताप सिंह का किरदार निभाया था, वहीं रवीना टंडन, समर की पत्नी मंजरी प्रताप सिंह के रूप में नजर आईं।
- यह वो फिल्म है, जिसने इंडस्ट्री में रवीना की बतौर अभिनेत्री पहचान को मजबूत किया। उन्हें रुटीन नाचने-गाने वाली हीरोइन से बढ़कर देखा जाने लगा।
दमन: ए विक्टिम ऑफ मैरिटल वायलेंस (2001)
शूल से अभिनय को मिली पहचान दमन से ऊंचाई पर पहुंची। रवीना की बेस्ट परफॉर्मेंसेज की लिस्ट में 'दमन: ए विक्टिम ऑफ मैरिटल वायोलेंस' शामिल है। डेब्यू के ठीक 10 साल बाद आयी ड्रामा फिल्म में रवीना लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं।
कल्पना लाजमी के निर्देशन में बनी फिल्म में रवीना टंडन ने दुर्गा सैकिया की भूमिका निभाकर हर किसी को चौंका दिया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने करियर का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता।
- अभिनय के लिहाज से रवीना का यह बेस्ट ईयर कहा जा सकता है।
Photo- Wikipedia profile
अक्स (2001)
2001 में ही साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है। फिल्म में रवीना के साथ अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बावजूद भी इस फिल्म ने 47वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में तीन पुरस्कार जीते थे, जिनमें रवीना को स्पेशल परफॉर्मेंस का अवॉर्ड भी मिला था।
सत्ता (2003)
मधुर भंडारकर की फिल्म में रवीना टंडन, अनुराधा की मुख्य भूमिका में नजर आईं। अतुल कुलकर्णी, गोविंद नामदेव और समीर धर्माधिकारी सहायक भूमिकाओं में दिखे। यह फिल्म रवीना के किरदार अनुराधा की कहानी है, जो एक साधारण महिला से राजनीति जगत में सफलता की सीढ़ियां चढ़ती है। अनुराधा की भूमिका रवीना टंडन की बेस्ट परफॉर्मेंसेज में से एक मानी जाती है।
'केजीएफ 2' (2022)
भले ही यश 'केजीएफ' फ्रेंचाइजी में लीड में नजर आए हों, लेकिन यह सहायक कलाकार है, जो उसके चरित्र में गहराई जोड़ता है। ऐसा ही एक महत्वपूर्ण किरदार है प्रधानमंत्री रामिका सेन, जिसका किरदार रवीना टंडन ने निभाया है। उनके चरित्र और प्रदर्शन ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया है और उनका दिल जीत लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।