रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड Vijay Deverakonda की किंगडम का ट्रेलर देख एक्साइटेड हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- 'अब और इंतजार नहीं'
Kingdom Hindi Trailer साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की अगली फिल्म का नाम किंगडम है जिसे हिंदी भाषा में साम्राज्य टाइटल से रिलीज किया जाना है। हिंदी में इस एक्शन थ्रिलर ट्रेलर का देखकर विजय की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दमदार अभिनेता की फेहरिस्त में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का नाम भी शामिल रहता है। मौजूदा समय में विजय का नाम आने वाली मूवी किंगडम को लेकर चर्चा में बना हुआ है, जिसका हिंदी टाइटल साम्राज्य है।
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का हिंदी ट्रेलर (Kingdom Hindi Trailer) मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद विजय की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपना रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पाई हैं, आइए जाते हैं कि किंगडम के ट्रेलर को देखकर रश्मिका ने क्या कहा है।
किंगडम के ट्रेलर पर रश्मिका का रिएक्शन
27 जुलाई यानी आज किंगडम के मेकर्स की तरफ से विजय देवरकोंडा की अपकमिंग किंगडम का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसके ट्रेलर को देखकर रश्मिका मंदाना की एक्साइटमेंट काफी हाई हो गई है। उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को अपने ऑफिशियल एक्स और इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं, एक्स पर अभिनेत्री ने लिखा है- 31 तारीख का और अधिक इंतजार नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें- Animal बनाने के बाद क्यों पछता रहे हैं फिल्म के डायरेक्टर, रणबीर कपूर की फिल्म को लेकर बनाया गया था दबाव?
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
तुम तीनों प्रतिभाशाली लोगों ने मिलकर क्या थ्रिलर बनाया है, विजय तुम तो सच में आग हो। इसके अलावा इंस्टाग्राम स्टोरी पर रश्मिका मंदाना विजय के लिए लिखा है कि- मैं तुमसे हमेशा यही कहती आई हूं, तुम में कुछ अलग बात है, जो हर बार साबित करते हो।
I can’t wait for the 31st now!
We can see the fire @TheDeverakonda 🌸🩷
You three geniuses!!
I am very very curious to see what you guys have created together.. @gowtam19 @anirudhofficial ❤️❤️
can’t waittttt!!!!!!#KingdomOnJuly31st - let’s gooooo!🔥💃🏻 https://t.co/OXBNNHTOvp
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) July 27, 2025
इस तरह से किंगडम का ट्रेलर देखकर रश्मिका मंदाना ने अपनी भावनाएं जाहिर की है। कुल मिलाकर कहा जाए तो रश्मिका को विजय देवरकोंडा की इस अपकमिंग एक्शन थ्रिलर का ट्रेलर काफी पसंद आया है और वह इसे देखने के लिए बेताब हैं। रश्मिका के इन सोशल मीडिया पोस्ट के सामने आने के बाद एक बार फिर से विजय संग उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
कब रिलीज होगी किंगडम
किंगडम का ट्रेलर सामने आने के बाद हर कोई इसकी रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बता दें कि 31 जुलाई को इस फिल्म को हिंदी भाषा में सिनेमाघरोंं में रिलीज किया जाएगा। देखना ये दिलचस्प रहेगा कि किंगडम बॉक्स ऑफिस पर किस तरह की सफलता को हासिल करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।