Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय देवरकोंडा के बाद Rashmika Mandanna ने भी फ्लॉन्ट की अपनी इंगेजमेंट रिंग, वीडियो आया सामने

    Updated: Sat, 11 Oct 2025 10:28 AM (IST)

    अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी सगाई की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसी खबर है कि उन्होंने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ सगाई कर ली है। हाल ही में रश्मिका ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें सभी का ध्यान उनकी अंगूठी ने खींचा। 

    Hero Image

    रश्मिका मंदाना ने फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी अदाकारा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी थामा (Thamma) ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी सगाई की खबरें आई थीं और अब एक्ट्रेस डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों खबर आई थी कि रश्मिका मंदाना अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ आखिरकार अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने के लिए तैयार हैं। दोनों ने अक्टूबर महीने के शुरुआती हफ्ते में ही गुपचुप तरीके से सगाई कर ली जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

    रश्मिका मंदाना ने फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग

    अब सगाई के बाद रश्मिका मंदाना ने पहली बार अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट की है जिसे लोग उनकी इंगेजमेंट का बता रहे हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने डॉगी को थामा के गाने का वीडियो सुनाते और दिखाते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी अनामिका उंगली में डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- 'एक्टिंग में आना नहीं था...' Rashmika Mandanna ने बताया अपना करियर प्लान, कामयाबी के बाद भी आते हैं ये ख्याल

    रिंग देख लोग हुए खुश

    रश्मिका मंदाना का ये वीडियो देखते ही लोग उन्हें बधाइयां देने लगे और उनकी व विजय की सगाई को कन्फर्म बता रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "सगाई कन्फर्म।" एक ने कहा, "फाइनली हमने रिंग पकड़ ली।" एक यूजर ने लिखा, "पूरा वीडियो हमें सगाई की अंगूठी दिखाने के लिए है।" बाकी लोग भी कह रहे हैं कि वह अपनी रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं।

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

    विजय देवरकोंडा ने भी फ्लॉन्ट की थी रिंग

    रश्मिका मंदाना से पहले विजय देवरकोंडा भी सगाई के बाद अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए थे। दोनों का यूं इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करने से उनके चाहने वाले बहुत उत्साहित हैं। फिलहाल, फैंस को उनकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।

    यह भी पढ़ें- 'एक दिन जरूर...' Rashmika Mandanna संग शादी को लेकर क्या बोले Vijay Deverakonda, जमकर की तारीफ