Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘मेरा इरादा उन्हें निशाना बनाना…’ Rashmika Mandanna पर विवादित बयान देने वाले MLA ने दी सफाई

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 09:59 PM (IST)

    पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के साथ ही इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हालांकि रश्मिका का नाम विवादों में भी घिर चुका है। एक्ट्रेस एक फिल्म फेस्टिवल में शामिल नहीं हुईं। इसके ऊपर कर्नाटक के विधायक ने एक स्टेटमेंट दी थी और अब उन्होंने उस पर सफाई दी है।

    Hero Image
    रश्मिका मंदाना पर दिए बयान को लेकर विधायक ने दी सफाई (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। कर्नाटक के विधायक ने एक्ट्रेस के ऊपर राज्य के एक फिल्म फेस्टिवल का आमंत्रण ठुकराने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही, उनके एक बयान की खूब आलोचना हुई। वहीं, कोडवा समुदाय ने तो एक्ट्रेस की सुरक्षा पर भी चिंता जाहिर की। स्टेटमेंट पर विवाद बढ़ने के बाद अब उन्होंने खुद इस पर सफाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रवि गनीगा ने रश्मिका को सबक सिखाने की बात कही थी। इस बयान पर विपक्ष समेत राजनीति से जुड़े तमाम लोगों ने आपत्ति जताई। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि अब विधायक ने अपने आप बयान का अर्थ समझाया है।

    विधायक ने सफाई में क्या कहा?

    MLA ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए विवादित बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा, 'जब मैंने कहा कि मैं उन्हें सबक सिखाऊंगा, तो इससे मेरा मतलब जीवन के सबक से था। हालांकि, मेरा इरादा उनके ऊपर किसी भी तरह का हमला करने का नहीं था। मैंने कहा कि आप जिस सीढ़ी की बदौलत ऊपर चढ़े हो, उसे लात मत मारो। वरना आप ही नीचे गिरोगे।' उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनका मकसद केवल एक्ट्रेस को याद दिलाना था कि उन्हें अपने राज्य का सम्मान करना चाहिए।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Chhaava Vs Pushpa 2: तांडव मचाने वाली छावा ने पुष्पा 2 के सामने झुकाया सिर, इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई मूवी

    कर्नाटक के विधायक ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'रश्मिका ने हमारे राज्य के एक कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया। मैंने बस इतना कहा कि आप इस राज्य में पले-बढ़े हैं, तो आपको इसका सम्मान करें।'

    क्या है पूरा मामला?

    रवि कुमार गौड़ा (गगीना) की सफाई के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर इस बात पर बखेड़ा खड़ा हो गया है कि रश्मिका ने राज्य के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने का निमंत्रण ठुकरा दिया था। रश्मिका ने एक कार्यक्रम में खुद को हैदराबाद से बताया था। इसके बाद भी कर्नाटक के विधायक ने एक्ट्रेस की टिप्पणी पर नाराजगी जताई थी और पार्टी के कार्यकर्ता ने भी एक्ट्रेस को आड़े हाथों लिया था।

    Photo Credit- Instagram

    रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्में

    वर्कफ्रंट की बात करें, तो रश्मिका मंदाना को हाल ही में पुष्पा 2 और छावा में देखा गया। इन दिनों विक्की कौशल के साथ उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं, आने वाले दिनों में एक्ट्रेस सलमान खान के साथ सिकंदर फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास धनुष और आयुष्मान खुराना की फिल्म भी है।

    ये भी पढ़ें- Chhaava Collection Day 24: चौथे रविवार भी नहीं डगमगाए ‘छावा’ के कदम, ‘सिकंदर’ के लिए बनेगी खतरे की घंटी?