Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर पुलिस से Rashmika Mandanna ने मांगी मदद, डीपफेक वीडियो पर बोलीं एक्ट्रेस- टेक्नोलॉजी का हो रहा गलत इस्तेमाल

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 03:43 PM (IST)

    एनिमल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्द ही इस फिल्म में रणबीर कपूर संग रोमांस करती नजर आएंगी। उनकी ये फिल्म दिसंबर में रिलीज हो रही है। इस बीच एक्ट्रेस का वीडिय वायरल हुआ है जिसमें उनका चेहरा मॉर्फ किया गया है। वीडियो सामने आने के बाद रश्मिका लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    File Photo of Rashmika Mandanna. Photo Credit: Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rashmika Mandanna on Morphed Video: आज के समय में तकनीक का इस्तेमाल इतना एडवांस हो चुका है कि लोग इसे हर तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन कभी-कभी इन टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल भी किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बाजार में आने से लोग इसका गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण रश्मिका मंदाना हैं, जिनका फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिस पर उनके चाहने वालों ने नाराजगी जाहिर की है। अब एक्ट्रेस ने इस डीपफेक वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है।

    रश्मिका ने तोड़ी डीपफेक वीडियो पर चुप्पी

    सोमवार सुबह सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस को ब्लैक डीप नेक ड्रेस में एक कमर में एंटर करते दिखाया गया है। वीडियो किसी और का है, जिसमें रश्मिका को वल्गर तरीके से मॉर्फ किया गया है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो पर चुप्पी तोड़ते हुए क्लियर किया है कि यह उनका वीडियो नहीं है। उन्होंने ट्विटर पर साइबर पुलिस को टैग करते हुए सफाई दी।

    'स्कूल या कॉलेज में होती तो...'

    एक्ट्रेस ने लिखा, 'मुझे इस वीडियो को शेयर करते हुए बुरा लग रहा है। मुझे मुझसे जुड़ा स्प्रेड किए जा रहे डीपफेक वीडियो पर बात करनी पड़ी। ऐसा कुछ भी बहुत ही डरावना है। न सिर्फ मेरे लिए बल्कि हम सबके लिए क्योंकि टेक्नोलॉजी का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।'

    उन्होंने आगे लिखा, 'एक महिला और एक्टर होने के नाते मैं अपने परिवार, दोस्तों और वेल विशर्स का शुक्रिया अदा करती हूं, जो मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं। लेकिन अगर ऐसा कुछ मेरे साथ तब होता, जब मैं स्कूल या कॉलेज में होती, मैं सोच भी नहीं सकती तब इस सिचुएशन को मैं कैसे हैंडल करती। इससे पहले कि इस तरह की घटना और हो, हमे इसके बारे एक्शन लेगा होगा।'

    क्या होता है डीपफेक वीडियो?

    डीपफेक एक तरह का सिंथेटिक मीडिया है। इसमें एआई के इस्तेमाल से किसी फोटो या वीडियो को किसी और के चेहरे से मॉर्फ किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna के डीपफेक बोल्ड वीडियो वायरल होने पर भड़के Amitabh Bachchan, बोले- 'लीगल एक्शन लेना चाहिए'