Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: विदेश में भारत से पहले ही रिलीज होगी 'एनिमल', 'ब्रह्मास्त्र' से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 11:36 AM (IST)

    रणबीर कपूर के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म एनिमल की रिलीज के इंतजार में हैं। इस साल श्रद्धा कपूर के साथ तू झूठी मैं मक्कार से सिल्वर स्क्रीन पर मैजिक करने वाले रणबीर अब रश्मिका मंदाना के साथ इस फिल्म में जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इंडिया के साथ ही मूवी यूएसए में भी रिलीज की जाएगी जिसे लेकर एक अपडेट सामने आया है।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna Film Animal

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गुड लुक्स और कमाल की एक्टिंग के लिए फेमस रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अधिकतर चॉकलेटी और लवर ब्वॉय के रोल किए हैं। लेकिन अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' में फैंस को उनकी डार्क साइड भी देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर की इस फिल्म को रिलीज होने में एक महीने से भी कम दिनों का वक्त बचा है। फिल्म के प्री टीजर और टीजर ने फैंस को खासा एंटरटेन किया। फिल्म को इंडिया में ठीकठाक संख्या में स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, यूएसए में फिल्म को 'ब्रह्मास्त्र' से भी बड़ी रिलीज मिलने वाली है।

    नवंबर में रिलीज होगी 'एनिमल'

    ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 'एनिमल' फिल्म को यूएसए में बड़ी रिलीज मिलेगी। रणबीर की इस फिल्म को उनकी पिछली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से भी बड़ी रिलीज मिलने वाली है। वहां एनिमल फिल्म 888 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। जबकि, ब्रह्मास्त्र को 810 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। यूएसए में फिल्म 30 नवंबर को शाम 6:30 बजे से (5 AM IST, दिसंबर 1) रिलीज होगी।

    पहली बार दिखेगी रणबीर-रश्मिका की जोड़ी

    संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एनिमल' में पहली बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्क्रीनस्पेस शेयर करते नजर आएंगे। यह रणबीर की संदीप के साथ भी पहली फिल्म है। इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। बॉबी फिल्म के विलेन बने हैं। फैंस में इस मूवी को लेकर एक्साइटमेंट बरकरार है।

    'सैम बहादुर' से होगा क्लैश

    एनिमल फिल्म विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से टकराएगी। दोनों फिल्में एक दिसंबर को रिलीज हो रही हैं। 'एनिमल' पैन इंडिया लेवल की मूवी है, जो कि हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor और Arijit Singh ने घुटने के बल झुककर एक-दूसरे को किया सलाम, दिल छू लेने वाला Video वायरल