Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal में रणबीर कपूर के किरदार को प्वाइंट करते हुए यूजर ने कसा तंज, सपोर्ट में रश्मिका मंदाना ने कही ये बात

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 02:12 PM (IST)

    रश्मिका मंदाना को फैंस ने नेशनल क्रश घोषित किया है। वहीं रश्मिका भी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो इस प्रूव करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में एक एक्स यूजर ने एनिमल मूवी से रणबीर का एक वीडियो शेयर किया जिसमें रणविजय के किरदार के शेड्स दिखाए गए। यूजर इस वीडियो के जरिए उदाहरण दे रही थी कि महिलाओं को क्यों पुरुषों पर ट्रस्ट नहीं करना चाहिए।

    Hero Image
    Rasmika Mandana replies to a fan who seems to spoil Ranbir image

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'एनिमल' (Animal) को रिलीज हुए अब लगभग सालभर होने वाला है लेकिन फैंस के दिमाग से इसका फीवर अभी भी उतरा नहीं है। शायद यही वजह है कि आए दिन फिल्म की कोई क्लिप या कैरेक्टर चर्चा में रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं ही नेशनल क्रश नहीं हैं रश्मिका

    रश्मिका मंदाना इस समय अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस के बीच इसको लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं ये रश्मिका मंदाना का इंटरेस्ट ही है कि वो फैंस से बातचीत करने का या उनके कमेंट्स पर रिएक्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। फैंस उन्हें नेशनल क्रश बुलाते हैं और इंटरनेट पर आते ही रश्मिका का हर फोटो तेजी से वायरल हो जाता है।

    हाल ही में रश्मिका ने फैन को करेक्ट करते हुए उसे एक बड़ा ही प्यारा जवाब दिया। फलेना नाम की एक यूजर ने रश्मिका की फिल्म एनिमल से रणबीर कपूर की एक क्लिप शेयर की थी। इस क्लिप में फिल्म में रणबीर के किरदार रणविजय के अलग-अलग शेड्स दिखाए गए हैं कि वो महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करता है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Song Angaaron Teaser: 'श्रीवल्ली' की अदाओं से बचना मुश्किल, जबरदस्त है 'पुष्पा 2' के नए गाने का टीजर

    रश्मिका ने यूजर को किया करेक्ट

    वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा - 'याद रखना किसी पुरुष पर विश्वास करना कितना डरावना हो सकता है। यूजर को जवाब देने और रणविजय की इमेज का बचाव करने के लिए रश्मिका तुरंत कमेंट बॉक्स में कूद गईं।' रश्मिका ने जवाब देते हुए लिखा- 'एक बेवकूफ इंसान पर ट्रस्ट करना डरावना हो सकता है। लेकिन इस संसार में कई अच्छे इंसान भी हैं। ऐसे पुरुषों पर ट्रस्ट करना काफी स्पेशल हो सकता है।'

    रश्मिका का ये जवाब देखकर उनके फैंस ने खुशी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा- ये बताने के लिए शुक्रिया रश्मिका मंदाना। एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया,'ये करेक्ट करके हमें बचा लिया'।

    यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना अंग्रेजी में क्यों नहीं कर पातीं बात? पुष्पा 2 एक्ट्रेस ने बताई वजह- 'बोलना तो चाहती हूं मगर...'