Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादशाह को मिली साल 2017 की सबसे बड़ी ख़ुशख़बरी, बने पापा

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 11:59 AM (IST)

    बादशाह और जैस्मीन की ये पहली बेबी है। दोनों की शादी 2012 में हुई थी। बादशाह भले ही फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े हों और उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं।

    मुंबई। रैपर बादशाह के लिए 2017 की शुरुआत बेहद शानदार हुई है। बादशाह पापा बन गए हैं और उनके घर बिटिया ख़ुशियां बनकर आई है।

    बादशाह की बेटर हाफ़ जैस्मीन ने 10 जनवरी को बेटी को जन्म दिया, जिसकी तस्वीर बादशाह के दोस्त और रैपर रफ़्तार ने सोशल मीडिया में शेयर की है। रफ़्तार ने तस्वीर में लिखा है- ''बेटी हुई है। बधाई बादशाह भाई और जैस्मीन भाभी। चाचा बन गया। रब महर करें।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- बाहुबली का बजट सुनेंगे तो मुंह खुला रह जाएगा, प्रभास को भी मिले इतने करोड़

    BETI HUI HAIN. Congratulations @badboyshah bhai and @thejessymessy bhabi. Chacha bann gaya ooyyeeeeeee. Rabba Meher Karin.

    A photo posted by RAFTAAR (@raftaarmusic) on

    बादशाह और जैस्मीन की ये पहली बेबी है। दोनों की शादी 2012 में हुई थी। बादशाह भले ही फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े हों और उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं, लेकिन उनकी पत्नी ज़्यादा ख़बरों में नहीं रही हैं।

    इसे भी पढ़ें- सलमान ख़ान के आगे शाह रूख़ ख़ान ने किया सरेंडर, कहा- मानता हूं हार!

    My wife, my strength. May god bless us and all of yall 🙏🏾🙏🏾

    A photo posted by BADSHAH (@badboyshah) on