Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे खिलाफ झूठी कहानियां फैलाईं', Ranvir Shorey ने पूजा भट्ट संग रिश्ते पर 25 साल बाद तोड़ी चुप्पी

    Updated: Tue, 13 Aug 2024 04:17 PM (IST)

    अभिनेता रणवीर शौरी इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं । साल पहले एक्टर ने महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट को डेट किया था जिसकी चर्चा आज भी होती है । हालांकि कुछ वक्त के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था । अब एक्टर ने 25 साल पुरानी कहानियां पर फिर से चुप्पी तोड़ी है ।

    Hero Image
    पूजा भट्ट और रणवीर शौरी (फोटो इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  बिग बॉस ओटीटी सीजन 3  में नजर आए बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी भले की शो न जीत पाए हो, लेकिन लोगों का दिल उन्होंने खूब जीता। एक्टर शो में टॉप 3 कंटेस्टेंट में शामिल हुए थे। शो में  अभिनेता ने कहा था कि उन्हें पर्दे पर काम नहीं मिल रहा, जिसके चलते वह इस शो का हिस्सा बने है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें 25 लाख चाहिए, ट्रॉफी भले ही कोई और ले ले। अब एक बार फिर अभिनेता चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने एक्ट्रेस पूजा भट्ट संग ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है।

    पूजा भट्ट ने रणवीर पर लगाया था दुर्व्यवहार का आरोप

    रणवीर शौरी आज भले ही अपनी जिंदगी में अकेले हो, लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा संग शादी रचाई थी। कोंकणा से पहले उनका नाम आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट से भी जुड़ा था। दोनों ने 2000 में डेटिंग की थी। एक्टर हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के शो में नजर आए।

    यह भी पढ़ें- 'वो इंसान 52 साल का है', Armaan Malik ने दिया रणवीर-कृतिका के Kiss वाले वीडियो पर रिएक्शन

    जहां उन्होंने उन पर लगे अपमानजनक आरोपों को खारिज किया है। बता दें, पूजा भट्ट ने दावा किया था कि रणवीर ने उनके साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया था। हालांकि, अब अभिनेता ने इन सारे आरोपों का खंडन किया है।

    मेरे बारे में झूठी कहानियां फैलाई गई

    एक्टर से जब भट्ट परिवार के साथ उनके मतभेदों के बारे में पूछा गया। तो इस पर शौरी ने कहा, उनके संघर्ष के दौरान उन्हें पूजा द्वारा छेड़छाड़ महसूस हुई थी। उन्होंने याद किया कि असहमति के बाद, उन्होंने पूजा के पिता महेश भट्ट से बातचीत की थी और इसे उन दोनों के बीच का मुद्दा मानते हुए मामले को शांत करने पर सहमति व्यक्त की थी।  हालांकि, अगले दिन शौरी ने आरोप लगाया कि मीडिया में झूठी कहानियां फैलाई गईं। उन्होंने मुझे एक शराबी दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति के रूप में दिखाया।

    पूजा के भाई ने किया था हमला

    अभिनेता ने यह भी बताया कि उनका भाई ही था, जिसने मुझ पर हमला किया था। महेश भट्ट इन लोगों से कह सकते थे कि इस तरह बात न करें। ये सभी 25 साल पुरानी कहानियां हैं। मैं अब इसमें नहीं पड़ना चाहता।''

    कोंकणा से की थी शादी

    पूजा भट्ट से अलग होने के बाद साल 2011 में रणवीर शौरी ने अभिनेत्री कोंकणा सेन से गुपचुप शादी रचाई थी। दोनों ने कानों कान शादी की खबर किसी को न होने दी थी। वहीं शादी के कुछ महीनों बाद ही ये कपल पेरेंट्स बना, लेकिन उनकी भी शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया।

    यह भी पढ़ें-  Bigg Boss OTT 3: फिनाले के दौरान Ranvir Shorey ने कृतिका मलिक को किया Kiss, फैंस बोले- अरमान अब इसे थप्पड़ नहीं मारोगे?