Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3: फिनाले के दौरान Ranvir Shorey ने कृतिका मलिक को किया Kiss, फैंस बोले- अरमान अब इसे थप्पड़ नहीं मारोगे?

    बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में अरमान मलिक अपनी पत्नी पायल और कृतिका मलिक के साथ आए थे। शो में यूट्यूबर हर समय किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहे कभी विशाल पांडे को थप्पड़ मारने के लिए तो कभी इंटीमेट वीडियो वायरल होने पर। अब कृतिका मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 07 Aug 2024 10:28 AM (IST)
    Hero Image
    अरमान मलिक और कृतिका मलिक बिग बॉस

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 फिलहाल समाप्त हो चुका है। सना मकबूल इस सीजन को जीत चुकी हैं। अब इस शो की कंट्रोवर्सी है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। अरमान मलिक इस शो पर सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक थे। यूट्यूबर शो में अपनी दोनों पत्नियों के साथ आए थे। पायल मलिक जहां दूसरे ही हफ्ते में घर से बेघर हो गईं वहीं कृतिका और अरमान मलिक काफी लंबे समय तक बने रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप 5 में बनाई जगह

    फिनाले से एक हफ्ते पहले डबल एलिमिनेशन राउंड में अरमान को भी शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि कृतिका मलिक ने टॉप 5 में जगह बनाई। हालांकि फिनाले वाले दिन टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एलिमिनेट होने वालों में कृतिका पहली कंटेस्टेंट थीं।

    यह भी पढ़ें: अरमान मलिक के साथ Payal की रोमांटिक तस्वीरें देख भड़के फैंस, बोले - अब डिवोर्स कहां गया?

    रणवीर शौरी ने की ऐसी हरकत

    अब मेगा शो खत्म होने के बाद एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें होस्ट अनिल कपूर कृतिका के जाने की घोषणा करते हैं। एलिमिनेशन की घोषणा के बाद कृतिका सोफे से उठती हैं। वहीं उनके साथी कंटेस्टेंट रहे रणवीर शौरी उनसे मिलने और अलविदा कहने आते हैं। कृतिका भी रणवीर को ऑल द बेस्ट बोलती हैं। इस दौरान रणवीर कृतिका को गले लगाते हैं और उनके गाल पर किस कर लेते हैं। इसके बाद अरमान मलिक अजीब सा रिएक्शन देते हैं।

    वहीं यूजर्स इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'कोई किस कर दे तो सही है और भाभी अच्छी है बोल दिया तो गलत लगा।' दूसरे यूजर ने कहा, 'अब उसे मार थप्पड़ तो जानू।'

    अरमान ने मारा था थप्पड़

    दिलचस्प बात यह है कि बिग बॉस ओटीटी 3 की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक थी जब अरमान मलिक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी कृतिका पर कमेंट करने के लिए विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था।

    पायल मलिक वीकेंड का वार एपिसोड में आई थीं और दावा किया था कि विशाल कृतिका को पसंद करता है। वहीं विशाल ने दावा किया कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला जा रहा है। इससे नाराज होकर शो पर अरमान ने उन्हें डांटा और थप्पड़ मारा था।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 से बाहर होते ही Kritika Malik ने तोड़ी शादी पर चुप्पी, बोलीं- 'तब हम सोशल मीडिया पर नहीं'