Anant-Radhika के फंक्शन से कुछ अनदेखी तस्वीरें वायरल, रणवीर से लेकर डोनाल्ड ट्रंप की बेटी का दिखा ऐसा अंदाज
मार्च की शुरुआत में पूरा सोशल मीडिया अंबानी परिवार के ग्रैंड फंक्शन की वीडियो से भरा हुआ था। एक मार्च से तीन मार्च के बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ था। इस फंक्शन से हाल ही में Ranveer Singh से लेकर इवांका ट्रंप और माधुरी दीक्षित की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें छाई हुई थीं। अपने नए प्रोजेक्ट वंतारा को लॉन्च करने के साथ ही अंबानी परिवार ने राधिका और अनंत के लिए तीन दिन बेहद ही खास बना दिए।
गुजरात के जामनगर में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। उनके तीन दिन के फंक्शन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, लेकिन जामनगर का चार्म अब तक फीका नहीं पड़ा हैं, क्योंकि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग फंक्शन से कुछ और फोटोज सामने आई हैं।
रणवीर से लेकर इवांका ट्रंप की तस्वीर आई सामने
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन से अब हाल ही में कुछ और फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को एंटरप्रेन्योर पिंकी रेड्डी ने अपने आधिकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
पहली फोटो में रेड सारी में बेंद्रे काफी खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी फोटो मे माधुरी दीक्षित को देखकर आपके दिलों की धड़कन बढ़ सकती है।
एक अन्य फोटो में Donald Trump की बेटी इवांका ट्रंप जो इस प्री-वेडिंग का हिस्सा बनी थीं, वह भी व्हाइट रंग के इंडियन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इसके अलावा एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फैशन डिजाइनर संदीप खोसला के साथ दिखाई दे रहे हैं।
इन सितारों ने अटेंड किया था राधिका-अनंत का प्री-वेडिंग फंक्शन
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत 1 मार्च को हुई थी, जहां अलग-अलग कार्यक्रम हुए। गुजरात में हुए इस ग्रैंड फंक्शन को सिर्फ बॉलीवुड सितारों ने ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी शानदार हस्तियों ने भी अटेंड किया था।
इस प्री-वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड सिंगर Rihanna ने जहां शानदार परफॉर्मेंस दिया, तो वहीं दिलजीत दोसांझ की धुन पर सितारे खुद को डांस करने से नहीं रोक सके।
इस इवेंट में करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, सलमान खान, शाह रुख खान और आमिर खान (Aamir Khan)सहित बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें: Aamir Khan: अंबानी की पार्टी में डांस करने पर आमिर खान ने दी सफाई, कहा- 'वो भी मेरी पार्टी में नाचते हैं'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।