इस कारण Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल नहीं हुए थे Karan Johar
Anant Ambani And Radhika Merchant अनंत अंबानी ( Anant Ambani ) और राधिका मर्चेंट ( Radhika Merchant ) का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ । इस मौके पर पूरा बॉलीवुड जामनगर में शामिल हुआ था लेकिन डायरेक्टर करण जौहर ( Karan Johar ) इस सेलिब्रेशन में नजर नहीं आया । अब उनके न शामिल होने की वजह सामने आई है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ। इस मौके पर पूरा बॉलीवुड जामनगर में शामिल हुआ था।
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाह रुख खान, सलमान खान, करीना कपूर, सैफ अली खान, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, खुशी कपूर, अक्षय कुमार, संजय दत्त, सारा अली खान से लेकर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस फंक्शन का हिस्सा बनें, लेकिन फेमस डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) इस सेलिब्रेशन में नजर नहीं आया।
लोगों ने करण जौहर को इस पार्टी में काफी मिस किया। करण के फंक्शन में शामिल न होने पर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कई सवाल भी उठाए। वहीं अब इसका खुलासा हो गया है कि आखिरकार करण अंबानी परिवार के ग्रैंड सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बने।
यह भी पढ़ें- Karan Johar ने तोड़ी दीपिका-रणवीर की 'संगम' पर चुप्पी, अगले निर्देशन पर दिया ये बड़ा अपडेट
क्यों अंबानी पार्टी का हिस्सा नहीं थे करण जौहर
डायरेक्टर करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री के वो शख्स हैं, जिनके बिना पार्टी में मजा अधूरा होता है। ऐसे में अंबानी पार्टी का हिस्सा बनकर उन्होंने लोगों को परेशानी में डाला। वहीं अब इसके पीछे की वजह सामने आई है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर 1-3 मार्च तक बीमार थे, जिसके चलते वो अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में शामिल नहीं हुए।
करण ने कर ली थी पूरी तैयारी
करण जौहर (Karan Johar) ने अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की पूरी तैयारी कर ली थी। इतना ही नहीं वह मनीष मल्होत्रा के साथ परफॉर्म भी करने वाले थे, लेकिन आखिरी वक्त पर उनकी तबीयत ने उनका साथ नहीं दिया और जाने से कुछ घंटों पहले उन्हें तेज बुखार और गले में दर्द हुआ, जिसके चलते उन्होंने न जाने का फैसला लिया।
मनीष ने इन एक्ट्रेसेज के साथ किया था डांस
मनीष मल्होत्रा ने आखिरी समय पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, सारा अली खान और खुशी कपूर के साथ स्टेज पर फिल्म कभी खुशी कभी गम के गाने बोले चूड़ियां पर परफॉर्मेंस दी थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।