83 The Film : Ranveer Singh के साथ शूट के लिए टीम लंदन रवाना, देखें तस्वीरें
यह फिल्म भारतीय टीम द्वारा 1983 में वेस्टइंडीज की टीम को क्रिकेट के मैच के फाइनल में हराकर विश्व विजेता बनने की कहानी पर आधारित हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेता Ranveer Singh की अगवानी में बन रही फिल्म ‘83’ की शूटिंग के लिए पूरी स्टारकास्ट लंदन रवाना हो गई हैl गौरतलब है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह Kapil Dev की भूमिका निभा रहे हैंl खुद कपिल देव रणवीर सिंह को इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग दे चुके हैl इसके अलावा और भी कई क्रिकेटरों की सहायता से इस फिल्म के कलाकारों को तैयार किया गया हैl यह फिल्म भारतीय टीम द्वारा 1983 में वेस्टइंडीज की टीम को क्रिकेट के मैच के फाइनल में हराकर विश्व विजेता बनने की कहानी पर आधारित हैl इस फिल्म के लिए सभी पात्रों को कड़ी मेहनत के माध्यम से तैयार किया गया हैl इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैंl गौरतलब है कि इस फिल्म की कास्टिंग भी बहुत दिलचस्प तरीके से हुई हैl
कई कलाकारों को तो अंदाजा भी नहीं था कि उन्हें भी इस फिल्म में लिया जाएगाl जिसके चलते फिल्म के बनने के पहले ही यह चर्चा का पात्र बनी हुई है और लोगों में उत्सुकता चरम पर हैl अब देखना यह है कि फिल्म का पहला शेड्यूल किस तरह बन कर आता हैl बता दें कि, 83 के जरिए कबीर खान दर्शकों को न केवल एक यादगार सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं, बल्कि एक प्रतिष्ठित एंथम भी पेश करना चाहते है जिसे प्रीतम द्वारा संगीतबद्ध किया जाएगा।
बताते चलें कि, भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं और दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। दीपिका की बाकी आने वाली फिल्म की बाद करें तो वे इन दिनों फिल्म छपाक की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगीl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।