Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut से अब पंगा लेने आ रहे हैं Varun Dhawan, राह नहीं होगी आसान

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 28 May 2019 11:07 AM (IST)

    साल के पहले महीने में ही बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी टक्कर देखने को मिलती है तो क्या Hero बनेंगे Varun Dhawan या Kangana Ranaut बनेंगी Queen यह देखना होगाl

    Kangana Ranaut से अब पंगा लेने आ रहे हैं Varun Dhawan, राह नहीं होगी आसान

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Varun Dhawan फिल्म अभिनेत्री Kangana Ranaut से पंगा लेने जा रहे हैंl गौरतलब है कि दोनों एक साथ उनकी फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रहे हैl वरुण धवन और Shraddha Kapoor की फिल्म Street Dancer 3D और कंगना रनौत की फिल्म Panga दोनों 24 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली हैl वरुण धवन ने इस बात की जानकारी उनके सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दी हैl इस मौके पर उन्होंने एक पोस्टर भी जारी किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    When your director is so fit you gotta 🏋️‍♀️ @remodsouza pushing us all to be the hardest workers #SD3 #anewworld

    A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

    जिसमें वह उनके हाथ में तिरंगा थामे हुए हैंl अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर साल के पहले महीने में ही इतनी बड़ी टक्कर देखने को मिलती है तो क्या बॉक्स ऑफिस पर 'Hero' बनेंगे Varun Dhawan या Kangana Ranaut बनेंगी 'Queen' यह देखना होगाl गौरतलब है कि फिल्म Street Dancer 3D में वरुण धवन के अलावा श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभुदेवा की अहम भूमिका हैl इतना ही नहीं, यह अब तक की सबसे महंगी डांस फिल्म होने की भी बात कही जा रही हैl यह फिल्म ABCD फिल्मों की अगली कड़ी हैl

    वहीं फिल्म निर्देशिका अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म पंगा एक दमदार स्क्रिप्ट लिए हुए है और इसमें कंगना रनौत का सक्षम अभिनय भी होगाl इस फिल्म में Richa Chadha और Neena Gupta की भी अहम भूमिका हैl अश्विनी अय्यर तिवारी और कंगना रनौत दोनों पहली बार एक साथ काम करेंगीl इस बात की जानकारी देते हुए अश्विनी अय्यर तिवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि 29 जनवरी 2020 को पंगा रिलीज होगीl अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर होनेवाली इनकी टक्कर में कौन बाजी मारता हैl

    यह भी पढ़ें: Veeru Devgan Funeral : Amitabh, SRK, Sunny Deol, Sanjay Dutt समेत अन्य ने किए थे अंतिम दर्शन

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप