Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पद्मावत' के बाद रणवीर सिंह ने घटाया इतना वज़न, पहचानना हुआ मुश्किल, तस्वीर देखें

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jan 2018 07:02 AM (IST)

    पर्दे पर अपने किरदार में घुसने के लिए एक्टर्स अपने शरीर के साथ भी एक्सपेरिमेंट करते हैं। वज़न घटाना और वज़न बढ़ाना, किरदार की तैयारियों में शामिल है।

    'पद्मावत' के बाद रणवीर सिंह ने घटाया इतना वज़न, पहचानना हुआ मुश्किल, तस्वीर देखें

    मुंबई। 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। हालांकि विरोध अभी भी जारी है, जिसको लेकर कुछ अनिश्चितता भी है। मगर, इसकी स्टार कास्ट आगे बढ़ गयी है। रणवीर सिंह ने अपनी अगली फ़िल्म गली बॉय की शूटिंग शुरू कर दी है। ज़ोया अख़्तर की गली बॉय में रणवीर एक स्ट्रीट बॉय का रोल निभा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने कई किलो वज़न कम किया है। रणवीर का ये वेट ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद्मावत में रणवीर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें वज़न बढ़ाकर अपनी फिज़ीक को काफ़ी बल्की करना पड़ा, लेकिन ज़ोया अख़्तर की गली बॉय के लिए रणवीर को फिर से वज़न कम करना पड़ा है। एक्स्ट्रा किलोज़ घटाकर रणवीर बिल्कुल गली के बॉय की तरह दिखने लगे हैं। तस्वीर देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है, रणवीर ने लगभग 20 किलो से अधिक वज़न कम किया होगा।

    यह भी पढ़ें: पद्मावत से पहले इन फ़िल्मों को लेकर ख़ूब हुआ था बवाल, बदलने पड़े नाम

    एक ज़माना था, जब एक्टर्स किरदारों के लिए फिज़ीक के साथ ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करते थे। एक्टिंग, मेकअप और गेटअप के दम पर करेक्टर को दर्शकों के सामने स्थापित किया जाता था, मगर अब ज़माना दूसरा है। पर्दे पर अपने किरदार में घुसने के लिए एक्टर्स अपने शरीर के साथ भी एक्सपेरिमेंट करते हैं। वज़न घटाना और वज़न बढ़ाना, किरदार की तैयारियों में शामिल है।

    राजकुमार राव ने एक वेब सीरीज़ के लिए अपना वज़न इतना बढ़ाया कि तोंद दिखने लगी। इससे पहले उन्होंने 'ट्रैप्ड' के लिए वज़न कम किया था, जबकि 'बहन होगी तेरी' के लिए फिज़ीक को फ़िट किया था और मसल्स को टाइट। राव ने तीनों लुक हाल ही में सोशल मीडिया में शेयर किये थे। फ़र्क देखकर आप भी इस एक्टर की मेहनत को सलाम करेंगे।

    यह भी पढ़ें: अब आईआईएम पहुंची बाहुबली2, मैनेजमेंट स्टूडेंट्स बोलेंगे जम माहिष्मती

     

    वैसे तो आमिर अपनी हर फ़िल्म में किरदार की ज़रूरत के हिसाब से दो-चार किलो ऊपर नीचे करते रहते हैं, मगर 'दंगल' में तो उन्होंने हद कर दी। इस फ़िल्म में उन्होंने पहलवान महावीर फोगाट का रोल निभाया और इस किरदार को अलग-अलग उम्र में दिखाने के लिए वज़न को घटाया-बढ़ाया और उसी के हिसाब से अपना शूटिंग शेड्यूल भी रखा।

    किसी दौर में अपने किरदार के लिए सलमान की बेपरवाही स्क्रीन पर भी दिखती थी, मगर 'सुल्तान' में सलमान ने भी चौंका दिया। 'सुल्तान' में पहलवान बने सलमान ने कुछ ख़ास सींस के लिए वेट गेन किया। इन दृश्यों में उन्हें पहलवानी छोड़ने के बाद थुलथुल दिखाया जाना था।

    यह भी पढ़ें: शाह रुख़ से लेकर बिपाशा तक, एयरपोर्ट पर बेइज़्ज़त हुए ये सेलेब्रिटीज़

    वरुण धवन फ़िल्मों में हल्के-फुल्के किरदार निभाते रहे हैं, मगर 'बदलापुर' में उन्होंने इंटेंस करेक्टर प्ले किया। फ़िल्म में उनका किरदार लगभग 40 साल की उम्र में भी दिखाया गया था, जिसके वरुण ने अपनी फिज़ीक को बदला। कई महीनों तक लिक्विड डाइट पर रहे और टोंड मसल्स को ढीला किया।

    रितिक रोशन की छवि आम तौर पर फ़िट एंड फ़ैब एक्टर के तौर पर बनी है। गूगल में सर्च कीजिए और रितिक की एक से एक धांसू फिज़ीक की तस्वीरें सामने आ जाएंगी, मगर 'गुज़ारिश' के लिए रितिक ने अपने शरीर को जिम और कसरत के बंधनों से आज़ाद कर दिया था। फ़िल्म पैराप्लेजिक करेक्टर निभाने के लिए रितिक ने टोंड बॉडी को बेढब बना लिया।

    यह भी पढ़ें: पद्मावती आधिकारिक तौर पर हुई पद्मावत, नए नाम और डेट के साथ पोस्टर जारी

    'सरबजीत' में रणदीप हुड्डा का फिज़ीकल ट्रांस्फॉर्मेशन उनके डेडिकेशन की जीती-जागती मिसाल है। पाकिस्तान जेल में बंद सरबजीत बनने के लिए रणदीप ने इतना वेट लूज़ किया कि हड्डियों का ढांचा भी दिखने लगा। रणदीप ने 28 दिनों में 18 किलो वज़न कम किया था।

    किरदार की ज़रूरत के हिसाब से फिज़ीकल ट्रांस्फॉर्मेशन करने वालों में एक्ट्रेसेज़ भी पीछे नहीं हैं। भूमि पेडनेकर ने डेब्यू फ़िल्म 'दम लगाके हईशा' के लिए लगभग 15 किलो वज़न बढ़ाया था और अब 'टॉयलेट प्रेम कथा' में वो अक्षय कुमार के अपोज़िट दिख रही हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग तक भूमि 20 किलो वज़न घटा चुकी थीं। विद्या बालन ने 'द डर्टी पिक्चर' में साउथ सिनेमा की सेंसेशनल एक्ट्रेस सिल्क सिमता से प्रेरित किरदार निभाया था। फ़िल्म के क्लाइमेक्स के कुछ सींस के लिए विद्या ने वेट गेन किया था।