रिपोर्टिंग करते वक्त ‘लापता’ हुए Ranveer Singh, उनका प्लेन गायब!
Ranveer Singh New ThumsUp ad रणवीर सिंह लापता हो गए हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक वीडियो रिलीज कर के दी है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह रिपोर्टिंग करते वक्त लापता हो गए हैं और माना जा रहा है कि उनका प्लेन क्रैश हो गया है......! ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें बताया जा रहा है।
रुकिए रुकिए... घबराइए मत, क्योंकि आपके दमदार एक्टर को कुछ भी नहीं हुआ है। दरअसल रणवीर सिंह, एक सॉफ्ट ड्रिंक की कपंनी Thums UP के ऐड में नजर आ रहे हैं जिसमें उनका प्लेन लापता हो गया है। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ऐड को शेयर किया है।
एडवर्टाइजमेंट में रणवीर सिंह एक पत्रकार की भूमिक में नजर आ रहे हैं जिसके लापता होने के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि रिपोर्टिंग करते वक्त उनका प्लेन क्रैश हो गया है। लेकिन बाद में रणवीर सिंह अपने पास पड़ी कोल्ड ड्रिंक Thums Up पीते हैं और जुगाड़ से प्लेन ठीक करके सही सलामत सामने आ जाते हैं।
वीडियो की शुरुआत होती है, ‘ब्रेकिंग न्यूज जाने माने जर्नलिस्ट एक महत्वपूर्ण फुटेज लाते हुए लापता, उनका प्लेन गायब’।
View this post on Instagram
A Mission #ChargedWithThumsUp ⚡⚡⚡ #TakeCharge @thumsupofficial
रणवीर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऐड में फैंस को रणवीर का लुक भी काफी पंसद आ रहा है। रणवीर सिंह के वर्क फ्रंटी की बात करें तो वो जल्द ही ‘83’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म 1983 के दौरान हुआ वर्ल्डकप पर आधारित है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।