Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer-Deepika: वेडिंग एनिवर्सरी पर वाइफ दीपिका को रणवीर ने दिया शानदार सरप्राइज, वायरल हुई तस्वीर

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 03:16 PM (IST)

    Deepika-Ranveer Wedding Anniversary 5 नवंबर को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी चौथी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं । इस कपल ने साल 2018 में इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो में सात फेरे लिए थे।

    Hero Image
    Ranveer singh, deepika padukone, wedding anniversary, Deepveer

     नई दिल्ली, जेएनएन। Deepika-Ranveer Wedding Anniversary: रणवीर सिंह (Deepika Padukone) और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh) आज यानी 15 नवंबर को अपनी चौथी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस कपल ने साल 2018 में इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो में सात फेरे लिए थे। 14 और 15 नवंबर दो दिनों तक इस कपल ने अलग-अलग रीति रिवाजों से शादी रचाई थी। 15 नवंबर को सिंधी रिवाज से सात फेरे लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर ने दीपिका को दिया सरप्राइज

    इस खास मौके पर रणवीर सिंह ने अपनी वाइफ दीपिका को फिल्म के सेट पर खूबसूरत सरप्राइज दिया। बता दें, इन दिनों ये कपल अपने वर्क कमिटमेंट के चलते ज्यादा कुछ प्लान नहीं कर पाया है, लेकिन रणवीर ने इस दिन को अपनी मस्तानी के लिए खास बनाने की पूरी कोशिश भी की। इसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। फिल्म सेट पर काम कर रही दीपिका के लिए रणवीर फूल और चॉकलेट लेकर पहुंचे।

    रणवीर ने शेयर की फोटो

    इस तस्वीर में दीपिका अपने चेयर पर बैठी लैपटॉप में काम कर रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट रंग का आउटफिट में नजर आ रही हैं। रणवीर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जब उसे आपकी सालगिरह पर काम करना हो तो आप उसे उसके ऑफिस में सरप्राइज दें..." आगे लिखा- "फूलों और चॉकलेट की शक्ति को कभी कम मत समझना। नोट कर लें और बाद में मुझे धन्यवाद दें...।

    सालों तक डेट करने के बाद रचाई थी शादी

    इस कपल की लव स्टोरी की बात करें तो फिल्म रामलीला से शुरू हुई थी। खबरों की माने तो इस मूवी के एक गाने 'अंग लगा दे' गाने के अंत में दोनों का एक किसिंग सीन फिल्माया था। गाने की शूटिंग चल रही थी, शूट के बाद डायरेक्टर ने कट बोला, लेकिन डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दोनों एक-दूसरे को किस करते रहे। इसी सीन के बाद कंफर्म हो गया था कि दोनों के बीच प्यार है। वैसे बता दें दोनों की पहली मुलाकात डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के घर हुई थी। आज भी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस मुलाकात को अपनी पहली डेट मानते हैं।

    यह भी पढ़ें- Naga Shaurya: NS24 के सेट पर बिगड़ी नागा शौर्य की हालत, 5 दिन बाद होने वाली है शादी