Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naga Shaurya: NS24 के सेट पर बिगड़ी नागा शौर्य की हालत, 5 दिन बाद होने वाली है शादी

    बता दें नागा शौर्य ने साल 2011 से तेलुगु फिल्म क्रिकेट के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। 2014 में उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता चंदामामा कथालु में काम किया था। उन्होंने ओहालु गुसागुसलदे कल्याण वैभोगम ज्यो अच्युतानंद चलो ओह! बेबी और लक्ष्य जैसी फिल्मों में काम किया।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Tue, 15 Nov 2022 02:27 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Naga Shaurya Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Naga Shaurya Fainted: टॉलीवुड एक्टर नागा शौर्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कृष्ण वृंदा विहारी और लक्ष्य जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाले नागा शौर्य सोमवार को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गए। नागा 'एनएच 24' की शूटिंग कर रहे थे। नागा के अचानक बेहोश होते ही सेट पर मौजूद सभी लोग काफी घबरा गए। एक्टर को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से बिगड़ी नागा शौर्य की तबीयत  

    टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार नागा शौर्य हाई ग्रेड वायरल फीवर और डिहाइड्रेशन की वजह से सेट पर बेहोश हुए। वो 'एनएच 24' में अपने रोल के लिए स्ट्रिक्ट नॉन लिक्विड डाइट पर थे। उन्हें एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (एआईजी) में एडमिट कराया गया। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने उनकी मसल्स को दिखाने के लिए उन्हें कुछ दिनों के लिए डिहाइड्रेट कर दिया था। वहीं, ऐसे में उनके अंदर मिनरल्स की कमी हो जाने की वजह से उन्हें कमजोरी हुई और चक्कर आया। फिलहाल नागा की तबीयत ठीक है। डॉक्टरों ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है और एक बार जब उसका उनका लेवल स्टेबल हो जाएगा तो वह ठीक हो जाएंगें।

    View this post on Instagram

    A post shared by Naga Shaurya (@nagashaurya_universe)

     

    इसी महीने 20 नवंबर को है शादी

    नागा शौर्य इसी महीने 20 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड अनुषा शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनुषा बेंगलुरु में रहती हैं और वो पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। हाल ही में उनकी शादी के कार्ड का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में डिजिटल कार्ड में ये बताया गया है कि नागा और अनुषा की शादी कब और कहां धूमधाम से होने वाली है। बता दें कि 19 नवंबर को उनकी शादी का प्रोग्राम शुरू होगा, जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल है। वहीं, 20 तारीख को ये कपल पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेंगे। यही नहीं, वेडिंग कार्ड में इन दोनों की शादी के ड्रेस कोड भी दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Taarak Mehta: 'दयाबेन' के भाई ने बनाया PM मोदी का स्टैच्यू, 'सुंदर' के इस टैलेंट को देख हक्के-बक्के रह गए फैंस