Ranveer Allahbadia Controversy में ड्रामा क्वीन राखी सावंत से होगी पूछताछ, इस दिन देंगी अपना बयान
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) पर बड़ा विवाद खड़ा हुआ। रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता से जुड़ा अभद्र सवाल किया। इसके बाद मामले में रणवीर समेत शो में मौजूद यूट्यूबर्स के खिलाफ FIR हुई। अब अपडेट सामने आया है कि इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को भी समन भेजा गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर चल रहे विवाद में लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी के बाद पूरा विवाद खड़ा हुआ था, जो उनके माफी मांगने के बाद भी कम नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद रणवीर, समय और अपूर्वा समेत उस एपिसोड में मौजूद यूट्यूबर्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई। अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) को भी समन भेजा गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को समन भेजा है। यह इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर चल रहे विवाद के सिलसिले में भेजा गया है। बता दें कि राखी भी बतौर जज समय रैना के शो के एक एपिसोड में नजर आ चुकी हैं। यही कारण है कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
इस दिन होगी राखी सावंत से पूछताछ
राखी सावंत से 27 फरवरी को इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर पूछताछ की जाएगी। महाराष्ट्र साइबर सेल की ओर से एक्ट्रेस को इस दिन अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले 24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। वहीं, समय रैना ने बयान दर्ज कराने के लिए 17 मार्च तक का समय मांगा था, जिसे साइबर सेल की ओर से मंजूरी नहीं दी गई।
ये भी पढ़ें- 'दिमाग में गंदगी', रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; 10 प्वाइंट में समझें राहत क्यों दी?
India's Got Latent case | Maharashtra Cyber Cell sent a summons to Rakhi Sawant. Rakhi Sawant has been called by Maharashtra Cyber to record her statement on February 27. On 24th February, Ashish Chanchlani and Ranveer Allahabadia were called to record their statements. Samay…
— ANI (@ANI) February 21, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को लगाई थी फटकार
जस्टिस सूर्यकां और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की थी। इस दौरान कोर्ट ने उनके बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त लहजे में टिप्पणी की थी। हालांकि, यूट्यूबर को उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा जरूर प्रदान कर दी गई।
Photo Credit- Instagram
सुप्रीम कोर्ट में कहा गया, जिस व्यक्ति के दिमाग में गंदगी भरी हुई है, हम उसकी दलील क्या सुनें। कोर्ट ने यह आदेश भी जारी किया कि रणवीर बिना किसी सूचना के देश से बाहर नहीं जा सकेंगे और उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।