Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Allahbadia Controversy में ड्रामा क्वीन राखी सावंत से होगी पूछताछ, इस दिन देंगी अपना बयान

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 12:46 PM (IST)

    समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) पर बड़ा विवाद खड़ा हुआ। रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता से जुड़ा अभद्र सवाल किया। इसके बाद मामले में रणवीर समेत शो में मौजूद यूट्यूबर्स के खिलाफ FIR हुई। अब अपडेट सामने आया है कि इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को भी समन भेजा गया है।

    Hero Image
    रणवीर इलाहाबादिया विवाद में राखी सावंत को भेजा गया समन (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर चल रहे विवाद में लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी के बाद पूरा विवाद खड़ा हुआ था, जो उनके माफी मांगने के बाद भी कम नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद रणवीर, समय और अपूर्वा समेत उस एपिसोड में मौजूद यूट्यूबर्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई। अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) को भी समन भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को समन भेजा है। यह इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर चल रहे विवाद के सिलसिले में भेजा गया है। बता दें कि राखी भी बतौर जज समय रैना के शो के एक एपिसोड में नजर आ चुकी हैं। यही कारण है कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 

    इस दिन होगी राखी सावंत से पूछताछ

    राखी सावंत से 27 फरवरी को इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर पूछताछ की जाएगी। महाराष्ट्र साइबर सेल की ओर से एक्ट्रेस को इस दिन अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले 24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। वहीं, समय रैना ने बयान दर्ज कराने के लिए 17 मार्च तक का समय मांगा था, जिसे साइबर सेल की ओर से मंजूरी नहीं दी गई।

    ये भी पढ़ें- 'दिमाग में गंदगी', रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; 10 प्वाइंट में समझें राहत क्यों दी?

    सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को लगाई थी फटकार

    जस्टिस सूर्यकां और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की थी। इस दौरान कोर्ट ने उनके बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त लहजे में टिप्पणी की थी। हालांकि, यूट्यूबर को उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा जरूर प्रदान कर दी गई।

    Photo Credit- Instagram

    सुप्रीम कोर्ट में कहा गया, जिस व्यक्ति के दिमाग में गंदगी भरी हुई है, हम उसकी दलील क्या सुनें। कोर्ट ने यह आदेश भी जारी किया कि रणवीर बिना किसी सूचना के देश से बाहर नहीं जा सकेंगे और उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया।

    ये भी पढ़ें- Samay Raina के बाद इस Youtuber ने भी डिलीट कर दिए अपने सारे वीडियो, गाज गिरने से पहले उठाया बड़ा कदम