Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rani Mukherjee: नवरात्रि में रानी मुखर्जी ने किया था धुनुची डांस, तस्वीरें सामने आते ही मिनटों में हुई वायरल

    नवरात्र भले ही खत्म हो चुके हो लेकिन अभी भी इसकी चर्चा जारी है। फिल्मी सितारों ने बड़े ही धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा की। रानी मुखर्जी से लेकर काजोल तनीषा समेत कई सितारे एक साथ नजर आए।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Thu, 06 Oct 2022 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    Rani Mukerji, Dhunuchi, Photo Credit Instagram, Navaratri

     नई दिल्ली, जेएनएन। Rani Mukherjee Dhunuchi Dance: बुधवार यानी 5 अक्टूबर को देशभर में दशहरा और दुर्गा विसजर्न का उत्सव मनाया गया। फिल्मी सितारों में भी इसकी धूम देखने को मिली। अब लगातार सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज की दुर्गा विसजर्न की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेर रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें एक्ट्रेस दुर्गा पंडाल में धुनुची नृत्य करती नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें विसर्जन से पहले की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी मुखर्जी ने किया डांस

    Photo / Instagram

    हर साल की तरह इस साल भी मुखर्जी परिवार की ओर से नॉर्थ बांबे में दुर्गा पूजा रखी गई थी, जिसमे रानी मुखर्जी, काजोल, तनीषा मुखर्जी समेत कई सितारे मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। सभी स्टार्स मां दुर्गा की भक्ति के रंग में रंगे नजर आए थे। सामने आई इन तस्वीरों में रानी मां की भक्ति में लीन बहन तनीषा के साथ धुनुची डांस करती नजर आ रही है। 

    रानी मुखर्जी का खूबसूरत अंदाज

    Photo / Instagram

    आमतौर पर कैमरे से दूर रहने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी दुर्गा पूजा में हर रोज एक से बढ़कर एक शानदार लुक में नजर आईं थी। इस दौरान एक्ट्रेस ग्रीन और येलो कलर के हैवी सूट में नजर आ रही हैं, जिसके साथ मैचिंग ईयररिंग्स और चूड़िया भी शामिल रही। रानी ने इस पूरे लुक को बालों में गजरे के साथ और भी खूबसूरत बना दिया है।

    तनीषा मुखर्जी भी आईं नजर

    Photo / Instagram

    रानी मुखर्जी की कजिन बहन तनीषा मुखर्जी भी इस दौरान नजर आई। उन्होंने फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी की हुई थी। बालों में गजरे के साथ और भी खूबसूरत बना बनाया हुआ था।

    एक्ट्रेस ने सिंदूर खेला

    Photo / Instagram 

    मां दुर्गा के विसर्जन के दिन बड़ी पूजा पर सितारों का मेला लगा रहा। इस मौके पर सभी ने सिंदूर खेला। इस मौके पर रानी ने साड़ी पहनी हुई थी और इस संस्कारिक रूप में बेहद खूबसूरत लगी। रानी मुखर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार बंटी बबली 2 में सैफ अली खान के साथ देखा गया था। जिसे वरुण वी शर्मा ने डायरेक्ट किया था।

    यह भी पढ़ें- Phone Bhoot Trailer: कटरीना कैफ की हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' का इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर, दिखेगी मस्ती भरी तिकड़ी