Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Phone Bhoot Trailer: कटरीना कैफ की हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' का इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर, दिखेगी मस्ती भरी तिकड़ी

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 01:45 PM (IST)

    Phone Bhoot Trailer कटरीना कैफ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर फोन भूत जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर कब ऑडियंस के सामने आ रहा है।

    Hero Image
    Katrina Kaif Annouce date of her film phone bhoot trailer release. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Phone Bhoot Trailer Date Announcement: अपनी शादी के बाद कटरीना कैफ एक बार फिर से स्क्रीन्स पर छाने के लिए बिलकुल तैयार हैं। कुछ महीनों पहले ही उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'फोन भूत' का टीजर रिलीज किया था। इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ आज की जनरेशन के टैलेंटेड एक्टर्स सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म से अब तक कई पोस्टर्स और टीजर सामने आ चुके हैं। अब हाल ही में फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर कब ऑडियंस के सामने आएगा इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन रिलीज होगा कटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' का ट्रेलर

    कटरीना कैफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर कटरीना के चंगुल से बचकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही कटरीना कैफ ने ये फैंस की उत्सुकता को कम करते हुए बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर 10 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म का ये पोस्टर काफी कलरफुल है। आपको बता दें कि इस फिल्म में कटरीना कैफ पहली बार रैप करते हुए नजर आएंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

    इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'फोन भूत'

    कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर यह फिल्म पहले 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन निजी कारणों के चलते मेकर्स को इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में 4 नवंबर को दस्तक देगी। इस फिल्म में पहली बार कटरीना, सिद्धांत और ईशान खट्टर की तिकड़ी ऑडियंस को देखने को मिलने वाली है। फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है, तो वही इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के अलावा कटरीना जल्द ही एक बार फिर से सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: Katrina Kaif: 'फोन भूत' में ऐसा होगा कटरीना कैफ का किरदार, जाने कर चौक जाएंगे आप

    यह भी पढ़ें: Katrina Kaif Video: तमिलनाडु में बच्चों संग कटरीना कैफ ने किया डांस, 'मालम पिता पिता दे' पर थिरकी एक्ट्रेस