सिंगिंग से आती है शर्म इसलिए सैफ ने फिर छेड़ी गिटार की तार
सैफ ने इस दौरान बताया कि वो बस एक नार्मल सी ट्यून थी और पता नहीं कि इसके लिए उन्हें और रियाज़ करना चाहिए था कि नहीं।
मुंबई। सैफ अली खान को आपने गिटार बजाते हुए कई बार देखा होगा। वो किसी इंटरनेशनल हॉर्ड रॉक प्लेयर की तरह परफॉर्म करने का शौक रखते हैं लेकिन गाने के लिए कह दो पैरों के नीचे से ज़मीन खिसकने लगती हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ जब सैफ अली खान अपने रंगून को-स्टार्स कंगना रनौत और शाहिद कपूर के साथ पहुंचे थे छोटे परदे के शो इंडियन आइडल के सेट पर फिल्म का प्रमोशन करने। इस दौरान देखा गया कि शूट के बीच बीच में सैफ वहां मौजूद म्यूजिशियंस के पास जाते और उनके साथ गिटार बजाने लगते। लेकिन बाद में सबकी रिक्वेस्ट पर सैफ ने स्टेज पर भी अपने हुनर का ये नमूना दिखाया और एक सोलो गिटार परफॉर्मेंस दिया। यहां सैफ ने 'ब्लूज़ ' बजाया। ब्लूज़ , 19 शताब्दी में अफ़्रीकी-अमरीकी म्यूजिशियंस का इज़ाद किया गया एक जॉनर है जिसे आमतौर पर गिटार में यूज़ किया जाता है। सैफ ने इस दौरान बताया कि वो बस एक नार्मल सी ट्यून थी और पता नहीं कि इसके लिए उन्हें और रियाज़ करना चाहिए था कि नहीं। सैफ ने माना कि वो बहुत खराब गाते हैं लेकिन शाहिद उन्हें ऐसा करने के लिए बराबर प्रेरित करते रहे।
DND कृति सेनोन, वेलंटाइन डे पर वो सो रही हैं
सैफ को विशाल भारद्वाज के कंपोज किये गए रंगून के गाने काफी पसंद है। इस दौरान मजेदार बात ये रही कि एक तरफ जहां शाहिद कपूर सेल्फी लेने में भी बिज़ी रहे वहीं कंगना ने सुरों के इस कॉन्टेस्ट में अपना सुर भी लगा दिया। शो में रंगून में प्लेबैक सिंगिंग करने वाली विशाल भारद्वाज की वाइफ ने भी 'इश्क है' गा कर समां बांध दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।