Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Randeep Hooda और Lin Laishram की शादी का अनदेखा वीडियो वायरल, देखिए ब्राइडल एंट्री से वरमाला तक की झलकियां

    Randeep Hooda Wedding Video बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कुछ दिन पहले ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी रचा ली है। शादी के बाद से ही रणदीप और लिन सुर्खियों में हैं। वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर वायरल होने के बाद न्यूली वेड कपल की शादी का एक अनदेखा वीडियो सामने आया है जिसमें उनके मणिपुरी रीति-रिवाज की झलकियां दिखाई गईं।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 02 Dec 2023 11:10 AM (IST)
    Hero Image
    रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी का अनदेखा वीडियो आया सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding Video: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रणदीप हुड्डा अब शादीशुदा बंधन में बंध गए हैं। 29 नवंबर 2023 को अभिनेता ने प्राइवेट सेरेमनी में अपनी गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस लिन लैशराम (Lin Laishram) से शादी रचाई। अभिनेता ने वेडिंग फोटोज शेयर कर फैंस को ये गुडन्यूज दी थी। अब न्यूली वेड कपल का एक खूबसूरत वेडिंग वीडियो सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    47 साल के रणदीप हुड्डा ने 10 साल छोटी एक्ट्रेस लिन लैशराम से इम्फाल में मणिपुरी रीति-रिवाज से शादी की। रणदीप और लिन की शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की थीं। वायरल फोटोज के बीच उनका क्यूट वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Randeep-Lin Wedding Reception: मैतेई शादी के बाद अब सामने आया लिन और रणदीप का रिसेप्शन वीडियो

    रणदीप और लिन की शादी का वीडियो वायरल

    दरअसल, रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के वेडिंग फोटोग्राफर ने उनकी शादी का अनदेखा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। क्लिप में रणदीप और लिन की शादी की खूबसूरत झलकियां दिखाई गई हैं। प्री-वेडिंग मोमेंट से लेकर ब्राइडल-ग्रूम एंट्री, वरमाला और पोस्ट वेडिंग सेरेमनी तक, क्लिप में रणदीप और लिन की शादी का फुल एल्बम देखा जा सकता है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Storyteller Imphal (@storytellerimphal)

    शादी में रणदीप हुड्डा एकदम मणिपुरी दूल्हा लुक में नजर आए थे। उन्होंने व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामा के साथ गोल्डन और व्हाइट कलर का साफा पहना था। वहीं, दुल्हन लिन मणिपुरी ब्राइडल लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। सोने से लदीं लिन की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं था। पोस्ट मैरिज फंक्शन में भी कपल एक-दूसरे के साथ जच रहा था। 

    रणदीप हुड्डा की अपकमिंग मूवीज

    रणदीप हुड्डा 'सुल्तान', 'हाईवे' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। जल्द ही वह 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में दिखाई देंगे। वह न केवल इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं, बल्कि इसका डायरेक्शन भी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Randeep Hooda Wedding: रणदीप हुड्डा को Priyanka Chopra ने दी शादी की बधाई, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात