Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IFFI 2022 में हुआ यामी गौतम की 'लॉस्ट' का ग्रैंड प्रीमियर, 'तेरा क्या होगा लवली' की स्क्रीनिंग कल

    Randeep Hooda Ileana DCruz भारत के 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आगाज 20 नवंबर से हो चुका है । 25 नवंबर को रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज की फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ का ग्रैंड प्रीमियर होगा ।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Thu, 24 Nov 2022 04:45 PM (IST)
    Hero Image
    Randeep Hooda, Ileana, Tera Kya Hoga Lovely

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Randeep Hooda Ileana D'Cruz: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले काफी समय से फिल्म की चर्चा हो रही थी। इसी बीच फिल्म के दो पोस्टर सामने आए है, जिसमे रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज के लुक को रिवील किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेरा क्या होगा लवली' का IFFI गोवा में होगा ग्रैंड प्रीमियर

    एक्टर  रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरे शेयर की है पहली तस्वीर में रणदीप एक पुलिस वाले के अवतार में नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर एक गहरी सोच में लग रहे हैं।  तो वहीं दूसरी फोटो में एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज एक देसी लड़की के रूप में दिखाई दे रही है, जो शीशे में खुद को निहार रही है। इस पोस्ट तो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- #TeraKyaHogaLovely का गाला प्रीमियर 25 नवंबर 2022 को @iffigoa पर होगा... कल मिलते हैं मेरी 'प्यारी' को-स्टार @ileana_official के साथ। पर्दे पर पहली बार दोनों की जोड़ी नजर आने वाली है।

    जाने क्या है फिल्म की कहानी

    बलविंदर सिंह जांजुआ द्वारा निर्देशित और रुपिंदर चहल, अनिल रोधन और कुणाल मांडेकर द्वारा लिखित तेरा क्या होगा लवली हरियाणा के बैकड्रॉप पर आधारित है और साथ ही भारत में गोरे रंग के प्रति जुनून पर भी एक नजर डालती है। हालांकि, फिल्म सिर्फ एक सांवली लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सामाजिक सोच से परेशान है, बल्कि यह भी बताती है कि वह इस बात से लोगों को जागरूक  करने के लिए क्या करती है।

    यामी गौतम की फिल्म 'लॉस्ट' की हुई  स्क्रीनिंग

    यामी गौतम की फिल्म 'लॉस्ट' का आज 24 नवंबर को IFFI गोवा में ग्रैंड प्रीमियर हुआ। इस फिल्म को काफी सराहना मिली। गाला में फिल्म का शानदार स्वागत किया गया। स्क्रीनिंग में यामी गौतम धर, निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी, सुप्रिया पाठक कपूर के साथ पंकज कपूर, ज़ी स्टूडियो के सीबीओ तुषार पांडे, शारिक पटेल, निर्माता शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा, सैम फर्नांडिस और कंवल कोहली शामिल हुए। सच्ची घटनाओं से प्रेरित, लॉस्ट एक उत्साही युवा महिला क्राइम रिपोर्टर की कहानी है। जो एक युवा थिएटर एक्टिविस्ट के अचानक गायब होने के पीछे की सच्चाई की खोज में लगी है। 

    यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu: मायोसाइटिस बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती थीं सामंथा? मैनेजर ने बताई पूरी सच्चाई