Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor ने बताया, बेटी राहा कपूर को दिया था ये खास पहला तोहफा

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 08 Mar 2023 05:06 PM (IST)

    Ranbir Kapoor रणबीर कपूर बीते साल नवंबर में बेटी राहा कपूर के पिता बने थे। पिता बनने के बाद एक्टर काफी खुश है और अक्सर अपनी लाडली का ज्रिक करते हैं। जब इस रणबीर से पूछे कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए सबसे पहले क्या खरीदा था।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Raha Kppoor, Alia Bhatt Daughter, Ranbir Kapoor Daughter, Alia And Ranbir Daughter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor First Gift Daughter Raha: नई दिल्ली, जेएनएन।  Ranbir Kapoor First Gift Daughter Raha: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor) पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म "तू झूठी मैं मक्कार" को लेकर चर्चा में हैं।

    ये आज यानी होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस को पहली बार श्रद्धा और रणबीर की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी। इसी बीच रणबीर कपूर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर ने बेटी राहा कपूर को पहले गिफ्ट का ज्रिक किया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर ने बताया बेटी को क्या दिया था पहला गिफ्ट

    जब इस रणबीर से पूछे कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए सबसे पहले क्या खरीदा था। तो उन्होंने बताया कि- एक स्नीकर जो छोटे साइज का था और इसी के साथ एक बार्सिलोना जर्सी जिस पर नंबर 8 लिखा था। दरअसल, रणबीर फुटबॉल के बड़े फैन हैं और उनकी पसंदीदा फुटबॉल क्लब बार्सिलोना है।

    बता दें आलिया ने इस गिफ्ट की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। आपको याद होगा आलिया ने अपनी बेटी के नाम की जब घोषणा की थी, तो उन्होंने मिनी बार्सिलोना जर्सी की भी एक झलक शेयर की थी, जिसे फ्रेम करके उनके मुंबई स्थित घर की एक दीवार पर लगाया गया है।

    रणबीर ने ली थी बेटी की पहली तस्वीर

    इसी के साथ उन्होंने बताया कि राहा के जन्म के बाद मैंने ही उसकी पहली तस्वीर ली थी, क्योंकि आलिया डिलीवरी के बाद ऐसी हालत में नहीं थी कि वह उनकी फोटो ले सके। इतना ही नहीं रणबीर ने ये भी बताया कि आलिया के बाद राहा को पकड़ने के लिए परिवार में से पहला सदस्य कौन था।

    उन्होंने कहा उस वक्त अस्पताल में आंटी सोनी राजदान, मम्मी नीतू कपूर और शाहीन भट्ट भट्ट मौजूद थी। मुझे ठीक से याद नहीं है क्योंकि सब अफरा-तफरी में था। ऐसा लेकिन मुझे ये याद है कि उन तीनों में से ही कोई एक था। इसके बाद उनसे पूछा गया कि जब उन्होंने बेटी राहा को पहली बार देखा तो उन्हें कैसा फील हुआ था, जिस पर एक्टर ने कहा कि इसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।

    यह भी पढ़ें-Tu Jhoothi Main Makkaar: तू झूठी मैं मक्कार के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, इन प्लेटफॉर्म्स पर हुई लीक हुई फिल्म