Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tu Jhoothi Main Makkaar: तू झूठी मैं मक्कार के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, इन प्लेटफॉर्म्स पर लीक हुई फिल्म

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 08 Mar 2023 04:17 PM (IST)

    तू झूठी मैं मक्कार का फैंस को काफी दिनों से इंतजार था। अब ये इंतजार पूरा भी हो गया। फिल्म आज होली के खास मौके पर थिएटर्स में रिलीज हो गई है। हालांकि फिल्म के मेकर्स को इसके रिलीज होते ही बड़ा झटका लग गया है।

    Hero Image
    Big shock to the makers of Tu Jhoothi ​​Main Makkaar film leaked on these platforms, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tu Jhoothi Main Makkaar: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। होली के मौके पर इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की कतार लगी हैं। लेकिन फिल्म के मेकर्स को इस खास दिन एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि रिलीज होते ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट इस फिल्म को उम्मीद थी कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां लीक हुई फिल्म

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव रंजन द्वारा निर्देशित 'तू झूठा मैं मक्कार' को फिल्म रिलीज होने से पहले ही पाइरेसी बग ने ऑनलाइन अपलोड कर दिया है। कथित तौर पर ये फिल्म 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD में Filmyzilla, Movierulez, Telegram, Tamilrockers, 123movies जैसी साइट्स पर उपलब्ध है।

    फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगा असर

    कुछ साइट्स पर ये फिल्म एचडी में भी अपलोड कर दी गई है। जिससे फिल्म के मेकर्स को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इससे फिल्म की कलेक्शन पर भी खासा असर पड़ सकता है। मेकर्स को फिल्म से अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद थी जिसपर पानी फिरता नजर आ रहा है।

    फिल्म की स्टारकास्ट

    तू झूठी मैं मक्कार एक रोमांटिक कॉमेडी पर बेस्ड फिल्म है। जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है। फिल्म के लगभग सभी सॉन्ग्स को लोगों ने पसंद किया है। तू झूठी मैं मक्कार के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर और श्रद्धा पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। उनके अलावा डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और आयशा रजा मिश्रा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इनके अलावा स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी फिल्म का हिस्सा हैं।

    बता दें कि फिल्म में म्यूजिक प्रितम और आवाज अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने दी है। वहीं गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

    यह भी पढ़ें: Ramayan की 'सीता' ने होली पर किया झूमकर डांस...उड़ाया गुलाल, फैंस बोले- 'राधा रानी के रूप में भी जांच रही हैं'

    यह भी पढ़ें: Jija Tohar Balle Balle: होली के रंग में रंगे अरविंद अकेला कल्लू, जीजा–साली की ठिठोली पर बेस्ड है ये गाना

    comedy show banner
    comedy show banner