Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली' और KGF की तरह ही Ramayana के मेकर्स ने अपनाई ये स्ट्रेटेजी? क्या एस एस राजामौली की तरह रचेंगे इतिहास

    Ranbir Kapoor इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रामायण को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। नितेश तिवारी की फिल्म को टाइटल राइट्स को लेकर पिछले कुछ समय से दो कंपनियों के बीच विवाद चल रहा है। हालांकि इन सबके बीच अब मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बाहुबली और केजीएफ के बाद रामायण के मेकर्स भी इस राह पर चलते नजर आएंगे।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 21 May 2024 02:03 PM (IST)
    Hero Image
    'बाहुबली' और KGF की तरह ही Ramayana के मेकर्स ने अपनाई ये स्ट्रेटेजी/ Photo- Twitter

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'रामायण' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्हें भगवान राम की भूमिका में देखने के लिए फैंस भी बेहद उत्सुक हैं। हालांकि, फर्स्ट लुक आने से पहले ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी फिल्म की शूटिंग, कभी कलाकारों, कभी फिल्म के सेट से लीक तस्वीरों तो कभी बजट को लेकर यह फिल्म चर्चा में बनी रहती है।

    पहले खबरें थी कि नितेश की योजना रामायण की पूरी कहानी तीन फिल्मों में दिखाने की है। हालांकि, अब मेकर्स ने अपने प्लान में बदलाव किया है और एस एस राजामौली, प्रशांत नील की राह पर चल पड़े हैं।

    अब दो हिस्सों में बनेगी 'रामायण'

    ऐसा कहा जा रहा था कि निर्देशक नितेश तिवारी 'रामायण' की हर डिटेल दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। श्री राम के बचपन से लेकर उनके वनवास जाने और रावण से युद्ध जीतने तक की हर छोटी चीज डिटेल्स दिखाना चाहते हैं, इसलिए वह इस फिल्म को तीन भागों में बनाने वाले थे।

    यह भी पढ़ें: असली सोने से बनेंगे 'रावण' के कपड़े, 'Ramayana' के लिए ये एक्टर बढ़ाएगा 15 किलो वजन, शुरू की तैयारी

    अब सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, रामायण फिल्म तीन नहीं, बल्कि बाहुबली और केजीएफ फिल्मों की तरह दो हिस्सों में बनाई जाएगी। फिल्म के दृश्यों में निरंतरता बनाए रखने के लिए दोनों हिस्सों की शूटिंग एक के बाद एक लगातार शेड्यूल में होगी। इसके लिए निर्माताओं ने करीब 350 दिनों का एक विस्तृत शेड्यूल तैयार किया है। शूटिंग के साथ-साथ फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर भी काम चलता रहेगा।

    ramayana

    एक साल के अंतराल में ही रिलीज होंगे दोनों पार्ट्स?

    'रामायण' की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है। फिल्म की प्रदर्शन तिथि की घोषणा पहले हिस्से की फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद की जाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि रामायण 1 प्रदर्शित होने से पहले ही रामायण 2 के अधिकांश हिस्सों की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी।

    दोनों ही फिल्में करीब एक साल के अंतराल पर प्रदर्शित की जाएंगी। बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर भगवान राम, सनी देओल हनुमान, अभिनेत्री सई पल्लवी माता सीता की भूमिका में होंगी। कन्नड़ अभिनेता यश इस फिल्म से बतौर सह निर्माता जुड़े हैं।

    यह भी पढ़ें: Ramayana: रणबीर कपूर की 'रामायण' नहीं बिगाड़ेगी 'लव एंड वॉर' का खेल, कानूनी पेंच के बीच यूं बैलेंस बनाएंगे एक्टर