Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ramayana: रणबीर कपूर की 'रामायण' नहीं बिगाड़ेगी 'लव एंड वॉर' का खेल, कानूनी पेंच के बीच यूं बैलेंस बनाएंगे एक्टर

    Updated: Fri, 17 May 2024 05:09 PM (IST)

    रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का बज बना हुआ है। फैंस एक्टर का राम अवतार देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच खबर आई कि रामायण कानूनी पचड़े में फंस गई है। जिसे लेकर कहा गया कि ये एक्टर की अगली फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग पर भी असर डालेगी। हालांकि अब कहा जा रहा है कि लव एंड वॉर काम तय शेड्यूल पर ही शुरू किया जाएगा।

    Hero Image
    रणबीर कपूर की 'रामायण' नहीं बिगाड़ेगी 'लव एंड वॉर' का खेल, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एनिमल की सफलता के बाद अब फैंस को एक्टर की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार है। इस बीच फिल्म कानूनी पेंच में फंस गई। जिसे लेकर कहा जा रहा था कि रामायण की शूटिंग में देरी का असर उनकी अगली फिल्म लव एंड वॉर भी पड़ेगा। हालांकि, ताजा रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर लव एंड वॉर की शूटिंग तय शेड्यूल पर ही करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितेश तिवारी की रामायण की शूटिंग फिलहाल मुंबई के स्टूडियो में चल रही है। अपने टाइटल को लेकर फिल्म हाल ही में कानूनी पचड़े में फंस गई।

    यह भी पढ़ें- Ramayana: रणबीर कपूर और सई पल्लवी की 'रामायण' के लिए अभी करना होगा इंतजार, फिल्म की रिलीज को लेकर आई ये अपडेट?

    कानूनी विवाद में उलझी रामायण

    नितेश तिवारी की फिल्म अपनी घोषणा से ही खबरों में छाई हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के टाइटल को लेकर अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी और प्राइम फोकस टेक्नॉलिजी लिमिटेड के बीच काननू लड़ाई चल रही है। अल्लू मंटेना मीडिया का दावा है कि फिल्म के टाइटल के राइट्स अभी भी उनके पास है, जो पहले फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रही थे, लेकिन बाद में बढ़ते बजट के कारण फिल्म से अपना हाथ खींच लिया। वहीं, प्राइम फोकस टेक्नॉलिटी लिमिटेड अभी रामायण को प्रोड्यूस कर रही है।

    बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट में बिजी रणबीर

    रामायण को लेकर हुए इस विवाद के कारण कहा जा रहा था कि ये फिल्म की शूटिंग पर असर डाल सकती है। इसकी वजह से संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग भी प्रभावित होगी, क्योंकि रामायण के बाद रणबीर कपूर को आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करनी है। वहीं, ताजा रिपोर्ट के अनुसार, लव एंड वॉर की शूटिंग तय किए गए वक्त पर ही स्टार्स की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Ramayan की चर्चा के बीच 'टीवी की सीता' को मिला नया रंग-रूप, AI लुक के साथ सई पल्लवी को दे रही हैं टक्कर

    लव एंड वॉर पर नहीं पड़ेगा असर

    रामायण की शूटिंग को लेकर न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि फिल्म की शूटिंग तय किए गए टाइमलाइन से आगे खिसक सकती है। हालांकि, एक अंदर के सूत्र ने बताया कि रामायण की शूटिंग में ये देरी संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर पर कोई असर नहीं डालेगी। इस फिल्म की शूटिंग नंबर 2024 में शुरू होगी।